
मैं जिंदा हूं... अपने अंतिम संस्कार पर पहुंचा शख्स, पूछा-ताबूत में कौन है
AajTak
एक 'मृत व्यक्ति' अपने अंतिम संस्कार पर अचानक पहुंच गया. उसे देखकर लोग हैरान रह गए. शख्स ने कहा - मैं जिंदा हूं. इसके बाद भीड़ के बीच फुसफुसाहट होने लगी. अगर वो जिंदा है तो फिर ताबूत में कौन बंद है. युवक ने भी यही सवाल किया.
आर्जेंटिना में एक अजीब मामला सामने आया है. वहां एक शख्स अपने अपने अंतिम संस्कार के वक्त घर लौट आया. उसने वहां पहुंच कर अपने परिवार वालों को बताया कि वह जिंदा है. यह देख पहले तो लोग हैरान हुए, फिर खुशी से उसे गले लगा लिया. इसके बाद लोगों ने ताबूत की ओर देखा कि अगर यह जिंदा है तो भी परिवार वाले किसे दफनाने जा रहे थे.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 साल के एक युवक की मौत के बाद उसे दफनाने के लिए पूरा परिवार और आस-पड़ोस के लोग जमा हुए थे. तभी अचानक वह शख्स वहां पहुंच गया. उसने कहा कि मैं जिंदा हूं. यह देख वहां उपस्थित भीड़ भी चौंक गई. फिर सवाल उठा कि दि वह यहां था, तो ताबूत के अंदर किसे रखा गया था?
ताबूत में कौन पड़ा था? इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए. इसके बाद पुलिस को इसमें शामिल होना पड़ा. अगर वह व्यक्ति सचमुच ज़िंदा और स्वस्थ था, तो ताबूत में कौन था? यह भ्रम तब शुरू हुआ जब पिछले गुरुवार (18 सितंबर) को एक युवक की गन्ने से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई.
परिवार वालों को था आत्महत्या का संदेह परिवार वालों को आत्महत्या का संदेह था. कोर्ट में अभियोजकों ने मामले को लापरवाही से हुई हत्या का मामला बताया और शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया. अगले दिन एक महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और खुद को मृतक की मां होने का दावा किया.
पुलिस ने मां को सौंप दिया था शव बताया जाता है कि उसने कपड़ों और कुछ शारीरिक विशेषताओं से शव को पहचान लिया था. इसके बाद अधिकारी भी संतुष्ट हो गए और शव को परिवार को सौंप दिया. जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तब महिला का बेटा वहां पहुंच गया. उसने हैरान भीड़ से कहा कि वह मरा नहीं है. उसे विदाई देने के लिए पहले से ही भावुक शोकसभा में जुटे लोग उसकी अप्रत्याशित वापसी से स्तब्ध थे.
शराब पीने पास के शहर चला गया था युवक रिपोर्टों के अनुसार, बेटे ने स्वीकार किया कि वह कई दिनों से अर्जेंटीना के कॉर्डोबा के उत्तर में स्थित एल्डेरेट्स में शराब पीने गया था. उसे घर पर क्या हो रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं थी.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












