
'मैं एअर इंडिया को 2 करोड़ रुपए दूंगी, मेरे पापा वापस लाकर दो...' हादसे में जान गंवाने वाले यात्री की बेटी का छलका दर्द
AajTak
रोते हुए फाल्गुनी ने कहा कि वह एक करोड़ देने की बात कर रहे हैं, मैं दो करोड़ दूंगी, लेकिन बदले में मेरे पापा वापस ला दो. क्या पैसे से इंसान खरीदे जा सकते हैं? फाल्गुनी आगे कहती हैं, हम उस पैसों से पलंग खरीद लेंगे, लेकिन उस पर नींद कैसे आएगी, जो सच्चा प्यार मेरे पापा मुझे देते थे, वो कहां मिलेगा.
'आप एक करोड़ देना चाहते हो, मैं आपको दो करोड़ दूंगी, बस मेरे पापा मुझे वापस कर दो...' ये शब्द हैं फाल्गुनी के, उस बेटी के, जिसने अपने पिता को अहमदाबाद विमान हादसे में खो दिया. फाल्गुनी ने जब आजतक के सामने अपनी बात रखी तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई. उसकी आवाज में क्रोध था, लाचारी थी, लेकिन सबसे अधिक था एक बेटी का प्रेम.
पापा की क्या गलती, जो इस फ्लाइट में बैठे
फाल्गुनी सवाल पूछती हैं, कोई बता दे कि मेरे पापा की क्या गलती थी जो इस फ्लाइट में बैठे. मैं बेटी हूं, मुझे मेरे पापा वापस ला कर दो. एअर इंडिया क्या मजाक बना कर बैठी है, कोई जवाब नहीं, कोई संवेदना नहीं.
पैसा नहीं चाहिए, पापा चाहिए
रोते हुए फाल्गुनी ने कहा कि वह एक करोड़ देने की बात कर रहे हैं, मैं दो करोड़ दूंगी, लेकिन बदले में मेरे पापा वापस ला दो. क्या पैसे से इंसान खरीदे जा सकते हैं? फाल्गुनी आगे कहती हैं, हम उस पैसों से पलंग खरीद लेंगे, लेकिन उस पर नींद कैसे आएगी, जो सच्चा प्यार मेरे पापा मुझे देते थे, वो कहां मिलेगा. फाल्गुनी कहती है कि मेरे पिता एक देशभक्त थे. वो खुद को एअर इंडिया का गौरवशाली यात्री मानते थे. वे अक्सर कहते थे, एअर इंडिया हमारा गर्व है, ये देश की शान है. फाल्गुनी ने सवाल किया कि क्या मिला मेरे पापा को देश प्रेम का इनाम? क्या ऐसे चलाना है देश का नाम? फाल्गुनी कहती हैं कि बंद कर दो एअर इंडिया अगर आप सुरक्षित उड़ान नहीं भरवा सकते. ये कोई मजाक नहीं है. किसी की जान से बड़ा कुछ नहीं होता.
10 मिनट की देर से बच गई थी भूमि की जान

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










