
'मैं अटल हूं' से पहले 'कड़क सिंह' बनकर आए पंकज त्रिपाठी, क्या झूठ के आगे की चीजों को देख पाएंगे?
AajTak
'कड़क सिंह' के पोस्टर में पंकज त्रिपाठी काला कोट और शर्ट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है और उनकी आंखों में गुस्सा है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, 'कहानियां कईं पर सच सिर्फ एक. क्या कड़क सिंह झूठ के आगे की चीजों को देख पाएगा?' ये फिल्म जी5 पर जल्द स्ट्रीम होगी.
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल खुश किया. अब जल्द ही वो पर्दे पर 'कड़क सिंह' बने नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में पंकज को काफी सीरियस लुक में देखा जा सकता है.
पंकज बने कड़क सिंह
पोस्टर में पंकज त्रिपाठी काला कोट और शर्ट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है और उनकी आंखों में गुस्सा है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, 'कहानियां कईं पर सच सिर्फ एक. क्या कड़क सिंह झूठ के आगे की चीजों को देख पाएगा?' ये फिल्म जी5 पर जल्द स्ट्रीम होगी.
अभी फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन IMDb की मानें तो पंकज त्रिपाठी फिल्म 'कड़क सिंह' में ए के श्रीवास्तव नाम के अफसर का रोल निभा रहे हैं. ए के आर्थिक जुर्मों के डिपार्टमेंट में काम करता है. उसे अम्नेसिया यानी भूलने की बीमारी से पीड़ित है. इसके बावजूद ए के एक चिट फंड स्कैम के मामले को सुलझाने में लगा हुआ है. साथ-साथ अपनी जिंदगी के कई पहलुओं को भुला चुका ए के श्रीवास्तव दूसरों से सुनकर अपने बारे में भी जानने की कोशिश कर रहा है.
'कड़क सिंह' में एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ संजना सांघी, Parvathy Thiruvothu संग अन्य स्टार्स हैं. डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी इसका निर्देशन कर रहे हैं. अनिरुद्ध ने ही फिल्म की कहानी को रितेश शाह और विराफ सरकारी के साथ मिलकर लिखा है.
इस फिल्म में भी आएंगे नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










