
मेरी गाड़ी के ब्रेक किए फेल, बॉलीवुड माफिया कर रहे परेशान, नहीं करूंगी सुसाइड, बोलीं तनुश्री दत्ता
AajTak
तनुश्री ने लाल ड्रेस पहने हुए अपना फोटो शेयर किया है. इस फोटो के साथ उन्होंने लंबी पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि उनका शोषण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें मारने की कोशिश की गई. उनके घर में कामवाली को भेजकर उनके पानी में दवाई मिलाई गई और उनकी गाड़ी के ब्रेक्स को खराब किया गया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है. तनुश्री ने दावा किया है कि बॉलीवुड माफिया उन्हें परेशान और टारगेट कर रहे हैं. बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत कर वाली तनुश्री ने इशारों में एक्टर नाना पाटेकर का नाम लिया है. तनुश्री का कहना है कि उन्हें यकीन है कि #MeToo के आरोपी और इस जिस एनजीओ को उन्होंने एक्सपोज किया था वह इस सबके पीछे हैं. लेकिन वह किसी भी हालत में सुसाइड नहीं करेंगी.
बॉलीवुड माफिया ने किया तनुश्री का जीना मुश्किल
तनुश्री ने लाल ड्रेस पहने हुए अपना फोटो शेयर किया है. इस फोटो के साथ उन्होंने लंबी पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि उनका शोषण किया जा रहा है. तनुश्री दत्ता लिखती हैं, 'मेरा शोषण किया जा रहा है और बहुत बुरा तरह मुझे टारगेट किया जा रहा है. कोई प्लीज कुछ करो. पहले मेरे बॉलीवुड में काम को पिछले एक साल में खराब किया गया. इसके बाद मेरे घर में एक कामवाली को भेजकर मेरे पीने के पानी में दवाई और स्टेरॉयड मिलवाई गई. इसकी वजह से मेरी हेल्थ पर भयंकर असर पड़ा. इसके बाद जब मैं मई में उज्जैन निकली तो मेरी गाड़ी के ब्रेक्स को दो बार खराब किया गया, जिसकी वजह से मेरा एक्सीडेंट हुआ. मैं किसी तरह मौत के मुंह से बचकर 40 दिन बाद मुंबई आई हूं और नॉर्मल जिंदगी और काम शुरू किया है. अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के सामने अजीब और घिनौनी चीजें रखी जा रही हैं.'
तनुश्री बोलीं- सुसाइड नहीं करूंगी
आगे तनुश्री लिखती हैं, 'मैं सुसाइड नहीं करूंगी यह काम कान खोलकर सुन लो सब लोग. ना ही मैं यहां से जाऊंगी. मैं यहीं रहूंगी और अपना करियर पहले से भी बेहतर बनाऊंगी. बॉलीवुड के माफिया, महाराष्ट्र के पुराने पोलिटिकल सर्किट और एंटी नेशनल एलिमेंट्स अक्सर ऐसे मिलकर लोगों को परेशान करने के लिए ऐसे काम करते हैं. मुझे यकीन है कि जिस #MeToo के आरोपी और एनजीओ को मैंने एक्सपोज किया था वो इस सबके पीछे हैं. क्योंकि और कौन ही मुझे परेशान और टारगेट करेगा. शर्म आनी चाहिए तुम सबको. शर्म करो!'
तनुश्री दत्ता ने यह भी कहा कि वह लोग अपने साथ हो रहे मानसिक शोषण की अपडेट भी रोज दे रही हैं. नवंबर 2020 में तनुश्री दत्ता ने ऐलान किया था कि वह जल्द ही शोबिज में वापसी करेंगी. उन्हें पिछली बार 2010 में आई फिल्म 'अपार्टमेंट' में देखा गया था. देखना होगा कि वह सिल्वर स्क्रीन पर कब वापसी करती हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










