
मुस्लिम होने की वजह से नवाजुद्दीन ने इंडस्ट्री में झेला भेदभाव, छिनी गईं फिल्में? एक्टर ने बताया सच
AajTak
कई बार एक्टर्स ने ये खुलासा किया है कि एक धर्म विशेष होने पर उन्हें काम मिलने में दिक्कत हुई. उनके हाथ से प्रोजेक्ट छीन लिए गए. उनके साथ भेदभाव किया गया. नवाजुद्दीन ने बताया कि क्या कभी उन्होंने ने भी ऐसा कुछ फेस किया है. क्या कभी उनके हाथ से भी फिल्में छीन ली गई हैं
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे छोटे रोल्स से फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, लेकिन आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भले ही नवाज उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से आते हैं, लेकिन फैंस ने बांहें फैलाए स्वीकार किया है, जिसके लिए वो शुक्रगुजार हैं. नवाज बताते हैं कि अगर आपके अंदर लगन है तो धर्म और क्षेत्र जैसी कोई चीज आपकी कामयाबी के आड़े नहीं आ सकती है.
कई बार एक्टर्स ने ये खुलासा किया है कि एक धर्म विशेष का होने पर उन्हें काम मिलने में दिक्कत हुई. उनके हाथ से प्रोजेक्ट छीन लिए गए. उनके साथ भेदभाव किया गया.एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपने धर्म विशेष का होने पर बात की और बताया कि क्या कभी उन्होंने ने भी ऐसा कुछ फेस किया है. क्या कभी उनके हाथ से भी फिल्में छीन ली गई हैं. क्योंकि वो मुस्लिम धर्म से आते हैं तो क्या कभी उनके साथ कोई भेदभाव किया गया है.
नवाज हुए भेदभाव का शिकार?
नवाजुद्दीन ने कहा- बिल्कुल नहीं. बल्कि, बाकी समाज को बॉलीवुड से सीखना चाहिए... क्या आप जानते हैं कि जहां तक एक्टिंग का सवाल है, अनुपम खेर नसीरुद्दीन शाह का बहुत सम्मान करते हैं? मैं बस इतना कह सकता हूं कि सांप्रदायिक राजनीति ऐसी चीज नहीं है जो मैं..." कहते हुए वो रुक हए. फिर ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें खुद अपनी मुस्लिम पहचान के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा है, नवाज ने कहा- कभी नहीं.
एक्टर ने आगे कहा- मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मेरा देश खूबसूरत है. मुझे यहां जो प्यार और सम्मान मिलता है, वो मुझे कहीं और नहीं मिल सकता. मैं आम लोगों के बीच आकर बहुत खुश हूं क्योंकि वो मुझे प्यार देते हैं, चाहे उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो. आपको दुनिया में ऐसा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. मैं अपने देश के अंदरूनी इलाकों में घूम चुका हूं, मुझे नहीं पता कि वे न्यूज में क्या दिखाते हैं, लेकिन हमारे देश के लोग खूबसूरत हैं, वो मासूम हैं.
ठाकरे के लिए मिली आलोचना

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











