
मुर्री ब्रूअरी... पाकिस्तान में सिर्फ इसकी शराब ही पी सकते हैं, क्या है इसकी कहानी?
AajTak
पाकिस्तान की एक मात्र शराब बनाने वाली कंपनी को निर्यात लाइसेंस मिल गया है. पहले इसे सिर्फ पाकिस्तान में ही सीमित तरीके से शराब बेचने की परमिशन थी. ऐसे में 165 साल पुरानी इस कंपनी को अपना अस्तित्व बचाए रखने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. जानते हैं क्या है इस मुर्री ब्रूअरी की कहानी.
पाकिस्तान की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी शराब बनाने वाली कंपनी को अपनी 165 साल पुरानी शराब की विरासत को आगे बढ़ाने का नया रास्ता मिल गया है. जिस देश में गैर-मुसलमानों को छोड़कर सभी के लिए शराब प्रतिबंधित है. वहां खुद का अस्तित्व बरकरार रखना किसी शराब बनाने वाली कंपनी के लिए चुनौती से कम नहीं है.
ऐसे में पाकिस्तान की सबसे पुरानी शराब बनाने वाली कंपनी मुर्री ब्रूअरी को नया निर्यात लाइसेंस मिलना उसके लिए संजीवनी के समान है. मुर्री ब्रूअरी एशिया की सबसे पुरानी शराब बनाने वाली कंपनियों में से एक है. इसे एक इस्लामी देश में शराब निर्माण के लिए व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके सामने काफी चुनौतियां आई. काफी समय से मुर्री ब्रूअरी दूसरे देशों में अपने उत्पाद को निर्यात करने की अनुमति चाहती थी, लेकिन हमेशा से अड़चनों ने रास्ता रोक रखा था. कई बार आवेदन करने के बावजूद, कंपनी वर्षों तक अपने उत्पादों का निर्यात करने में असमर्थ रही.
अंग्रेजों ने शुरू करवाई था मुर्री ब्रूअरी ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 1860 में स्थापित मुर्री ब्रूअरी मूल रूप से ब्रिटिश सैनिकों और अधिकारियों की सेवा के लिए बनाई गई थी. एपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के अध्यक्ष इस्फान्यार बंधारा इसे चलाने वाले तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि हमारा पारिवारिक व्यवसाय 165 साल पुराना है. मेरे 2200 कर्मचारी हैं. कंपनी ने अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक्स जैसे एनर्जी ड्रिंक्स, जूस और माल्टेड पेय बनाने का भी काम शुरू कर दिया था.
काफी दबाव और आलोचना के बावजूद चलता रहा कारोबार क्योंकि, सिर्फ पाकिस्तान में शराब बेचकर कंपनी को बचाए रखना संभव नहीं था. वर्षों से आलोचनाओं और सख्त नियमों के बावजूद यह एक इस्लामिक देश में अपना व्यापार करती रही. सरकार ने इस कंपनी को परेशान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. पाकिस्तान सरकार ने भारी टैक्स लगाए, फिर भी कंपनी चलती रही.
सरकार को कंपनी देती है अच्छा खासा टैक्स एपी न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार शराब बनाने वाली कंपनी के अल्कोहल की कीमतें, बिक्री केंद्र और टारगेट कंज्यू्मर बेस तय करती है. पिछले साल सरकार ने कंपनी के राजस्व से कर के रूप में 35 मिलियन डॉलर काट लिए. कंपनी पाकिस्तान के भीतर अपने मादक पेय पदार्थों का विज्ञापन नहीं कर सकती और न ही इस व्यवसाय का विस्तार कर सकती है. ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
मुर्री के बदले एक चीन कंपनी को दे दिया लाइसेंस मुर्री का मामला 2017 में तब सुर्खियों में आया जब एक चीनी कंपनी द्वारा संचालित हुई कोस्टल ब्रूअरी एंड डिस्टिलरी को पाकिस्तान में मुख्य रूप से प्रमुख परियोजनाओं से जुड़े चीनी श्रमिकों को शराब उपलब्ध कराने के लिए पाकिस्तान में कारोबार की करने की अनुमति दी गई थी.

Aaj 26 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 26 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि दोपहर 13.43 बजे तक फिर सप्तमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र सुबह 9 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.01 बजे से दोपहर 12.42 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.04 बजे से दोपहर 12.22 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम












