'मुझे बैराज के करीब खोज लेना', नोट लिखकर लापता हुआ कोटा का कोचिंग छात्र
AajTak
कोटा में एक और कोचिंग छात्र लापता हो गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार को छात्र अपने पीजी से निकला लेकिन वापस नहीं आया. जब छोटा भाई सोकर उठा तो उसे बड़े भाई का एक नोट मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
Kota Student Missing: शिक्षा नगरी कोटा से कोचिंग छात्र के लापता होने के मामले थम नहीं रहे हैं. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से रविवार को एक और कोचिंग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है. कोचिंग छात्र बिहार निवासी अमन कुमार कैनाल रोड स्वर्ण विहार के एक पीजी में अपने छोटे भाई रौनक के साथ रह रहा था और निजी कोचिंग से नीट यूजी की कोचिंग कर रहा था. 5 मई को छात्र ने नीट की परीक्षा दी थी. छात्र के कमरे से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा मुझे बैराज के करीब खोज लेना.
छोटा भाई सोकर उठा तो मिला बड़े भाई का नोट
थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि लापता छात्र की शिनाख्त 19 वर्षीय अमन कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. बीते दो सालों से वह कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी कर रहा था. कमरे में बरामद नोट में छात्र ने पेपर अच्छा नहीं जाने की भी बात लिखी है और लिखा है, 'मुझे बैराज के करीब खोज लेना'. उन्होंने बताया कि अमन ने नीट का एग्जाम दिया था. रविवार को अपने छोटे भाई रौनक के साथ सो गया था. भाई सो रहा था उसी समय करीब 2 से 2:30 बजे के बीच छात्र कमरे से गायब हो गया. भाई रोनक सो कर उठा तो वह दिखाई नहीं दिया और फिर उसने उसे तलाश किया तो उसका लिखा हुआ नोट मिला था. इसके बाद भाई ने पुलिस को सूचना दी और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद से ही छात्र की तलाश की जा रही है और इस संबंध में उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने बताया कि 'छात्र की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं और रेलवे स्टेशन बैराज क्षेत्र तथा अन्य स्थानों पर तलाश की जा रही है. छात्र की तलाश के लिए दौरान सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है. कोटा के डिप्टी एसपी राजेश सोनी ने बताया कि छात्र अपने भाई के साथ सो रहा था जैसे ही भाई को नींद आई तो वह उठकर कहीं चला गया. हमने बैराज में भी तलाशा है, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह भी हमारी टीम तलाश कर रही है. जल्दी हम उसे ढूंढ लेंगे. छात्र ने जो बैराज में ढूंढ लेना यह लाइन लिखी उससे तो ऐसा कुछ लग नहीं रहा कि वह कोई गलत कदम उठा लेगा, ऐसा बच्चा है नहीं वह, यार दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतता था.
छोटा भाई 1 महीने पहले ही इसके पास रहने आया था, इससे पहले ये अकेला ही रह रहा था और इसके दोस्तों से भी हमन पता कर रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं, दोस्त जो कोटा में रह रहे थे, वह एग्जाम के बाद यहां से बिहार चले गए हैं. छात्र ने मोबाइल अपने रूम में ही छोड़ दिया. हम और सर्च कर रहे हैं कि कहीं दूसरा मोबाइल ले लिया हो, तलाश जारी है'.
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.