
'मुझे देश को जोड़ना आता है', देखें क्यों बोले Sonu Sood
AajTak
आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'जीना इसी का नाम है' में अभिनेता सोनू सूद और एबिक्सकैश के सीईओ रॉबिन रैना शामिल हुए. सोनू सूद ने कहा- कमाल की अनुभव होता है. वो दिन याद आता है जब कभी मैं अनारक्षित टिकट से मोगा से मुंबई सपनों को पूरा करने आया था. और फिर एक दिन आपकी तस्वीर हवाई जहाज के ऊपर छप जाती है. लेकिन, ऐसा होने से जिम्मेदारी बढ़ जाती है. सोशल मीडिया से उन लोगों तो पहुंचा जा सकता है जहां आप नहीं पहुंच सकते. प्रवासियों के पलायन के समय करीब 7.5 लाख लोगों से जुड़ा. देश की जनता से जुड़ने से जो खुशी मिलती है वो किसी और चीज से नहीं मिलती. देखें वीडियो.
More Related News













