
'मुझे कैंसर है, 5 साल का समय बचा...', VIDEO बनाकर लड़की ने 493 लोगों से ठगे लाखों रुपए!
AajTak
Faking cancer for money: लड़की ने खुद के कैंसरग्रस्त होने की झूठी कहानी गढ़ दी. उसने क्राउडफंडिंग कर 400 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर डाली. लड़की ने कई वीडियो बनाए और लोगों से पैसे देने की अपील की, हालांकि पुलिस की जांच में लड़की की पोल खुल गई.
लड़की ने कैंसर के नाम पर 400 से ज्यादा लोगों से करीब 30 लाख रुपए की ठगी कर ली. लड़की ने अपने वीडियो में दावा किया कि कैंसर के कारण उसे कीमोथैरेपी करानी पड़ती है, डॉक्टरों ने उसे 5 साल की मोहलत दी है. लेकिन, उसके तमाम दावे फर्जी निकले. इस बात की जानकारी जब पुलिस के पास पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ.
डेलीमेल के मुताबिक- मैडिसन मैरी रुसो को लेकर कुछ डॉक्टर्स ने इस बात की शिकायत की थी कि वह कैंसर को लेकर वीडियोज अपलोड कर रही हैं. इन डॉक्टर्स ने ही पुलिस के सामने कहा कहा था कि वह कैंसरग्रस्त होने का झूठा दावा कर रही हैं. इसके बाद पुलिस ने मैडिसन के घर की तलाशी ली. जांच में पुलिस को उनके घर से कई मेडिकल उपकरण मिले. उनकी कार को जब्त कर लिया गया.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर मैडिसन मैरी पर लगे आरोप सही साबित हो जाते हैं तो उनके 10 साल जेल की सजा मिलेगी. फिलहाल, वह 8 लाख रुपए के बॉन्ड पर रिहा हो गई हैं. 2 मार्च को वह कोर्ट में फिर से पेश होंगी.
ऐसी खुली महिला की पोल... दरअसल, कुछ डॉक्टर्स ने ही पुलिस को बताया था कहा था मैडिसन मैरी जो जीवन रक्षक उपकरण लगाकर अपने वीडियोज शेयर कर रही हैं, उनमें कई कमियां हैं. उन्होंने अमेरिका के Iowa में मौजूद अपार्टमेंट को फर्जी हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर लिया था. पुलिस जब लड़की के घर पहुंची तो उन्हें कई ऐसे मेडिकल उपकरण मिले. इससे उनकी धोखाधड़ी करने की बात साबित हो गई. पुलिस ने बताया कि मैडिसन मैरी ने कई कैंसर मरीजों के फोटो भी चुराए और उन्हें सोशल मीडिया पर खुद के बताकर शेयर कर दिए.
मैडिसन ने सोशल मीडिया पर खुद को लेकर भ्रामक प्रचार किया. उन्होंने यह तक कह दिया कि फरवरी 2022 में उनको डॉक्टर्स ने कैंसर होने के बारे में बताया था. मैडिसन ने यह भी कहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें 5 साल का अल्टीमेटम दिया है.
'मेरे अंदर है फुटबॉल के आकार का ट्यूमर' मैडिसन ने एक वीडियो में बताया कि वह अग्नाशय के कैंसर (Pancreatic cancer) के स्टेज-2 से ग्रस्त हैं. उनके पिछले हिस्से में फुटबॉल के आकार का ट्यूमर है. जो उनकी रीढ़ की हड्डी के चारों ओर है. मैडिसन ने सोशल मीडिया पर तो अपनी बीमारी को लेकर कई बार मनगढ़त वीडियो शेयर किए, वहीं उन्होंने 493 लोगों से बीमारी के नाम पर डोनेशन ले ली. उन्होंने क्राउडफंडिंग कर लोगों से ठगी की. मैडिसन के टिकटॉक पर 1800 के करीब फॉलोअर्स हैं. वही कई वीडियोज में मेडिकल उपकरण पहने हुए नजर आ रही हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









