
मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड में SC का निर्देश- पेरेंट्स के मनपसंद स्कूल में बच्चे का एडमिशन करवाए UP सरकार
AajTak
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी चाहें तो स्कूल के प्रिंसिपल से बात कर सकते हैं. यह हो सकता है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी स्कूल बच्चे को एडमिशन देने से इनकार करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मुजफ्फरनगर के छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को दिए गए अपने पहले के आदेश का पालन नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया. संक्षिप्त सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एएस ओका और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि कोई भी एफिडेविट समय पर दाखिल नहीं किया गया और पीठ को कोई जानकारी नहीं मिल सकी. न्यायमूर्ति ओका ने यूपी सरकार की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) केएम नटराज से पूछा कि बच्चे की काउंसलिंग के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
एएसजी ने पीठ को बताया कि बच्चे की काउंसलिंग लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हो सकती है. इस पर याचिकाकर्ता तुषार गांधी की ओर से पेश वकील शादान फरासात ने शीर्ष अदालत से कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि केजीएमयू एक प्रतिष्ठित अस्पताल है. लेकिन चाइल्ड साइकोलॉजी के मामले में टीआईएसएस (Tata Institute of Social Sciences) एक बेहतर विकल्प हो सकता है. राज्य इसका खर्च वहन कर सकता है और टीआईएसएस को नियुक्त किया जा सकता है.'
पीठ ने पूछा- NIMHANS में हो सकती है बच्चे की काउंसलिंग?
इसका जवाब देते हुए, न्यायमूर्ति ओका ने एएसजी से यह पता लगाने के लिए कहा कि केजीएमयू में क्या चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट उपलब्ध हैं? और कहा, 'वास्तव में NIMHANS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज) जैसी संस्था बेहतर है. उनके पास बहुत सारे विशेषज्ञ उपलब्ध हैं.' एएसजी केएम नटराज इसके जवाब में कहा कि एनआईएमएचएएनएस हर राज्य में नहीं है. इसके बाद पीठ ने यूपी राज्य के शिक्षा विभाग के वकील से पूछा कि क्या बच्चे को किसी स्कूल में दाखिला दिया गया है?
'हम यूपी बोर्ड के स्कूल में बच्चे को एडमिशन दिलवा सकते हैं'
पीठ के सवाल का जवाब देते हुए, यूपी शिक्षा विभाग के वकील ने कहा, 'बच्चे के पिता ने सीबीएसई स्कूल में प्रवेश के लिए हलफनामा दायर किया है. हमने एक समिति बनाई है, क्योंकि यह सीबीएसई के अंतर्गत आता है, यूपी बोर्ड के नहीं. यूपी बोर्ड के किसी स्कूल में दाखिला देने में हमें कोई समस्या नहीं है, हम बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं.' इस पर याचिकाकर्ता के वकील शादान फरासात ने कहा, 'क्षेत्र (मुज्जफरनगर) में एक अच्छा निजी स्कूल है और राज्य प्रवेश की सुविधा दे सकता है. वहां ईडब्ल्यूएस सीटें भी हैं.'

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मियां मुसलमानों को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर राज्य के मियां मुसलमानों को परेशान करना हो तो वह रात दो बजे तक जाकर भी परेशान कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मियां मुसलमानों को पांच रुपए देने की बजाय चार रुपए देने की बात कह कर विवादों को जन्म दिया है. इसपर पर अब विपक्ष हमलावर है.

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.






