
मुंबई तट के पास जहाज में लगी आग में तीन क्रू मेंबर्स के शव मिले, एक गंभीर
AajTak
शनिवार सुबह ग्रेटशिप रोहिणी में उस समय विस्फोट हुआ जब वह ONGC के बॉम्बे हाई एनक्यू प्लेटफॉर्म के करीब पहुंचा था. घटना के समय जहाज में 18 क्रू मेंबर सवार थे.
मुंबई तट से 170 किलोमीटर दूर अरब सागर में शनिवार को एक ऑफशोर सप्लाई जहाज में आग लग गई थी. ग्रेटशिप रोहिणी नाम के इस जहाज पर मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक क्रू मेंबर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 4 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया. घटना के समय जहाज में 18 क्रू मेंबर सवार थे. शनिवार को गुरबीर सिंग, (टेक्निकल ऑफिसर) को हेलिकॉप्टर में एयरलिफ्ट किया गया था. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रविवार को भारतीय तटरक्षक (ICGS) 11 अधिकारी और रोहिणी के 8 स्टाफ सुबह 8 बजे जहाज पर चढ़े. इस दौरान तीन चालक दल के सदस्यों के शव मिले जो लापता थे. मृतकों की पहचान अनित एंथोनी, अक्षय निकम और रंजीत सावंत के रूप में हुई है.
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











