
मुंबई एयरपोर्ट पर अब बुधवार से T2 से उड़ान भरेंगी सभी फ्लाइट्स
AajTak
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अगले हफ्ते से सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स को T2 टर्मिनल से चलाने का निर्णय किया है. जबकि लगभग सालभर से बंद T1 को पिछले महीने ही घरेलू उड़ानों के लिए खोला गया था...
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अगले हफ्ते से सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स को T2 टर्मिनल से चलाने का निर्णय किया है. जबकि लगभग सालभर से बंद T1 को पिछले महीने ही घरेलू उड़ानों के लिए खोला गया था... सिर्फ T2 से चलेंगी उड़ानें अभी मुंबई हवाईअड्डे पर विले पार्ले में T1 और शहर में T2 से घरेलू उड़ानों का संचालन हो रहा है. लेकिन अब मुंबई हवाईअड्डे का प्रबंधन देखने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने 21 अप्रैल से सारी डोमेस्टिक फ्लाइट्स T2 से चलाने का निर्णय किया है.
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











