
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के 5KM टनल का निर्माण काम पूरा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कब शुरू होगा पहला फेज
AajTak
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग के कार्य को पूरा किया गया. रेल मंत्री ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद 9 घंटे का सफर करीब दो घंटे में पूरा कर सकेंगे.
बुलेट ट्रेन, भारत का वह सपना जो जल्द ही सच होने जा रहा है. सालों का जो सपना गर भारतीय नागरिक ने देखा है उसके निर्माण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग में ब्रेकथ्रू में सफलता मिली है. ख़ुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिलफाटा और घनसोली के बीच सुरंग का उद्घाटन किया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना से सकारात्मक आर्थिक प्रभाव पड़ेगा और विकास की गति में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजना जापान की तरह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए मल्टीप्लायर प्रभाव पैदा करेगी.
वैष्णव बोले - इस परियोजना की वजह से मुंबई, आनंद, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और वापी को एक आर्थिक कॉरिडोर से जोड़ेगी, जिससे बिज़नेस और प्रोडक्शन में तेजी आएगी.
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से मुंबई सफ़र करने में 9 घंटे लग जाते हैं. लेकिन इस परियोजना की मदद से इस सफ़र को करीब 2 घंटे 7 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा.
रेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस परियोजना का पहला चरण सूरत-बिलिमोरा सेक्शन में दिसंबर 2027 में शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात कहां हुई... अमित शाह ने सुनाया PM के 'बेस्ट फ्रेंड' बनने का पूरा किस्साक्या उपलब्धियां हमने हासिल कीं?

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










