
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के 5KM टनल का निर्माण काम पूरा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कब शुरू होगा पहला फेज
AajTak
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग के कार्य को पूरा किया गया. रेल मंत्री ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद 9 घंटे का सफर करीब दो घंटे में पूरा कर सकेंगे.
बुलेट ट्रेन, भारत का वह सपना जो जल्द ही सच होने जा रहा है. सालों का जो सपना गर भारतीय नागरिक ने देखा है उसके निर्माण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग में ब्रेकथ्रू में सफलता मिली है. ख़ुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिलफाटा और घनसोली के बीच सुरंग का उद्घाटन किया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना से सकारात्मक आर्थिक प्रभाव पड़ेगा और विकास की गति में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजना जापान की तरह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए मल्टीप्लायर प्रभाव पैदा करेगी.
वैष्णव बोले - इस परियोजना की वजह से मुंबई, आनंद, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और वापी को एक आर्थिक कॉरिडोर से जोड़ेगी, जिससे बिज़नेस और प्रोडक्शन में तेजी आएगी.
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से मुंबई सफ़र करने में 9 घंटे लग जाते हैं. लेकिन इस परियोजना की मदद से इस सफ़र को करीब 2 घंटे 7 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा.
रेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस परियोजना का पहला चरण सूरत-बिलिमोरा सेक्शन में दिसंबर 2027 में शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात कहां हुई... अमित शाह ने सुनाया PM के 'बेस्ट फ्रेंड' बनने का पूरा किस्साक्या उपलब्धियां हमने हासिल कीं?

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










