
मुंबईः राज ठाकरे की पार्टी लीडर्स को चेतावनी, कहा- 'मेरी अयोध्या यात्रा पर कोई बात न करे'
AajTak
मनसे चीफ राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आ रहे हैं. इससे पहले उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कोई भी उनकी अयोध्या यात्रा पर मीडिया के सामने बात नहीं करेगा. साथ ही कहा कि पार्टी ने जो प्रवक्ता नियुक्त किए हैं. वही इस बारे में बोलें, कोई और अपना दिमाग न लगाए.
मुंबई में हनुमान चालीसा पढ़ने और लाउडस्पीकर विवाद के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया था कि वह 5 जून को अयोध्या जाएंगे. लेकिन अब राज ठाकरे ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी पार्टी के लोग मीडिया के सामने उनकी अयोध्या यात्रा के बारे में बात करें. इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक चेतावनी भी जारी की है.
राज ठाकरे ने कहा कि पार्टी के नामित प्रवक्ता को ही इस मुद्दे पर बात करने का अधिकार है, किसी और को नहीं. राज ठाकरे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेरी अयोध्या यात्रा के बारे में पार्टी में कोई भी मीडिया से बात न करे. पार्टी ने प्रवक्ता नियुक्त किए हैं. वे इसके बारे में बात करेंगे. किसी और को अपना दिमाग नहीं लगाना चाहिए और इसके बारे में बात करनी चाहिए. जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें भी जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. भाषा के बारे में पता होना चाहिए. पार्टी में हर किसी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
बता दें कि राज ठाकरे ने जब अयोध्या जाने का ऐलान किया था तो इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने सवाल पूछते हुए कहा था कि क्या मनसे प्रमुख अपनी अयोध्या यात्रा से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगेंगे?
कांग्रेस नेता अतुल लोंधे ने कहा कि क्या महाराष्ट्र भाजपा उत्तर भारतीयों के संबंध में राज ठाकरे की भूमिका को स्वीकार करती है? जबकि बीजेपी सांसद बृजभूषण राज ठाकरे से माफी की मांग करते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं की भूमिका लोगों को समझना चाहिए. हालांकि इस पर अभी तक मनसे और भाजपा ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











