
मिसकैरेज का दर्द-तलाक का असर, महिमा चौधरी ने बताया कैसे एक हादसे ने बदली जिंदगी
AajTak
महिमा चौधरी अपने करियर में ऊंचाइयां छू रही थीं, जब जिंदगी ने उन्हें झटका दिया. पूरा स्टारडम रातोरात खत्म हो गया. एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. बता दें कि महिमा चौधरी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था.
महिमा चौधरी अपने करियर में ऊंचाइयां छू रही थीं, जब जिंदगी ने उन्हें झटका दिया. पूरा स्टारडम रातोरात खत्म हो गया. एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. बता दें कि महिमा चौधरी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन एक कार एक्सीडेंट के बाद महिमा के चेहरे पर काफी चोटें आईं और उन्हें कई दिनों के लिए ब्रेक लेन पड़ गया. हालांकि महिमा ने कमबैक किया और कामयाब भी रहीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधरी ने शादीशुदा जीवन की मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की. साथ ही डिवोर्स, बेटी की कस्टडी और डिप्रेशन से कैसे निकलीं, इस पर बताया.More Related News













