
मिर्जापुर के 'ललित' की मौत से सदमे में 'मुन्ना भैया', Pankaj Tripathi बोले- यकीन करना मुश्किल
AajTak
मिर्जापुर सीरीज में ललित के किरदार से चर्चा में आएं ब्रह्मा मिश्रा की बॉडी उनके फ्लैट में डी-कंपोज्ड पाई गई है. ब्रह्मा के मौत की खबर उनके को-स्टार दिव्येंदू शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है. मिर्जापुर में ब्रह्मा के साथ काम कर चुके दिव्येंदू और पंकज त्रिपाठी ने आजतक से इस पर एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
मिर्जापुर के किरदार ललित को निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर ब्रह्मा मिश्रा अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. ब्रह्मा को उनके मुंबई के फ्लैट में मृत पाया गया. इसके बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया. ब्रह्मा मिश्रा के मौत के केस में जांच अभी जारी है. उनके यूं अचानक जाने से उनके को-स्टार्स काफी शॉक्ड हैं. सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. एक्टर दिव्येंदु शर्मा एक ओर जहां इस खबर से सदमे में हैं, तो वहीं दूसरी ओर मुंबई से दूर शूटिंग कर रहे पंकज त्रिपाठी को आजतक से इसकी जानकारी मिली है.













