
मिडिल ईस्ट में फैल रही जंग की आग, सबसे ज्यादा चरमपंथी गुट यहीं, क्या इसी क्षेत्र से शुरू होगा तीसरा वर्ल्ड वॉर?
AajTak
मध्यपूर्व में कई जगहों पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है. कहीं दो देशों में फसाद है तो कहीं भीतर ही भीतर लड़ाई चल रही है. हाल में सीरिया में भी तख्तापलट के बाद चरमपंथी समूहों का कब्जा हो गया. इस बीच ये डर गहरा रहा है कि कहीं दुनिया का यही हिस्सा तीसरे वर्ल्ड वॉर की वजह न बन जाए.
मध्य पूर्व में इजरायल और हमास के बीच एक साल से ज्यादा समय से लड़ाई चल रही है. इसके बीच लेबनान और ईरान भी आ गए. कई सारे मिलिटेंट गुट हैं, जो आपस में ही हमलावर हैं. एक दशक से ज्यादा समय से सिविल वॉर से जूझते सीरिया में एक और उठापटक हुई. कुल मिलाकर आग एक घर से होते हुए पूरी बस्ती को जलाने को तैयार है. तो क्या दुनिया का यही हिस्सा तीसरे विश्व युद्ध की वजह बनेगा? पहली दो लड़ाइयों में क्या थी मिडिल ईस्ट की भूमिका?
फिलहाल कहां-कहां चल रहा है संघर्ष पिछले साल अक्टूबर में चरमपंथी गुट हमास ने इजरायल के नागरिकों पर हमला करते हुए हजारों जानें ले लीं, साथ ही सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद से इजरायल और हमास के बीच लड़ाई जारी है. हमास को कमजोर पड़ता देख पड़ोसी देश भी लड़ाई में कूद पड़े. वे सीधे-सीधे नहीं, बल्कि चरमपंथी समूहों के जरिए आग में घी डालने लगे. इनमें हिजबुल्लाह, हैती जैसे मिलिटेंट संगठन टॉप पर हैं.
सीरिया में पिछले दो हफ्तों में बड़ा भूचाल आया. यहां बशर अल असद सरकार को गिराने के लिए मिलिटेंट समूह एक्टिव हो गए. हाल ही में सरकार गिराने के बाद सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) ने कमान संभाल ली है. ये विद्रोही संगठन एक समय पर अल-कायदा से प्रभावित था. फिलहाल तो वो संभलकर बातें कर रहा है लेकिन समझना मुश्किल नहीं कि एक चरमपंथी समूह अगर देश चलाएगा तो आग सीमाएं पार जरूर करेगी.
यमन में सऊदी अरब की अगुआई में गठबंधन और हूथी विद्रोहियों के बीच चल रहे गृहयुद्ध ने देश को हर तरह से कमजोर बनाकर रख दिया है. मानवीय संकट इतना गहरा है कि यहां से लाखों शरणार्थी दूसरे देशों में शरण ले चुके. फिलहाल बाकी देशों की लड़ाई में इसका शोर कुछ दबा हुआ है लेकिन स्थिति अभी भी सुधरी नहीं.
इराक में लंबे समय से उठापटक जारी है. इसकी शुरुआत दो दशक पहले हुई थी, जब अमेरिकी सेना ने इराक पर हमला किया था. उनका टारगेट सद्दाम हुसैन और उसके खतरनाक इरादे थे. सद्दाम को मौत की सजा मिलने के साथ शांति आ जानी थी, लेकिन एक चूक अमेरिका की तरफ से हो चुकी थी. उन्होंने जिस वेपन ऑफ मास डिस्ट्रक्शन को खत्म करने के मंसूबे बनाए थे, वो कहीं मिला ही नहीं. इसके बाद यूएस आर्मी पर भी वहां के लोग ही नाराज हो उठे. अशांति के समय में अक्सर पावर गेम शुरू हो जाता है. इराक में भी कई चरमपंथी गुट बन गए जो सत्ता के लिए आपस में लड़ने लगे. नतीजा ये हुआ कि देश इतने सालों बाद भी सामान्य नहीं हो सका.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









