
माही विज ने क्यों काम करना छोड़ा? बोलीं- मेकर्स से पूछिए, मुझे कास्ट नहीं कर रहे?
AajTak
साल 2019 में माही विज और जय भानुशाली ने बेटी तारा का स्वागत किया था. एक्ट्रेस तभी से मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, माही विज का कहना है कि वह मदरहुड की वजह से टीवी से दूर नहीं हैं.
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज पिछले पांच साल से स्क्रीन से दूर हैं. आखिरी बार इन्हें 'बालिका वधु' में देखा गया था. इसके बाद से ही यह गायब हैं. साल 2019 में माही विज और जय भानुशाली ने बेटी तारा का स्वागत किया था. एक्ट्रेस तभी से मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, माही विज का कहना है कि वह मदरहुड की वजह से टीवी से दूर नहीं हैं.
More Related News

खंडाला फार्महाउस पर नहीं मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, अफवाहों पर देओल परिवार ने दिया बयान
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, उनके 90वें जन्मदिन को लेकर खंडाला फार्महाउस पर समारोह की खबरें आईं, लेकिन देओल परिवार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.












