
मासूम बच्चों को सड़क के बीच बैठाया, किनारे जाकर तमाशा देखने लगा पिता, और फिर...
AajTak
चीन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक शख्स ने अपने ही 7 साल से कम उम्र के बच्चों को बिजी रोड के बीच बैठा दिया. हैरानी की बात है कि ये सब कुछ उसने अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए किया था जो उसे छोड़कर चली गई थी.
अधिकतर लोग अपनी नफरत और गुस्से को उसपर निकालते हैं जो उनसे कमजोर होता है. इसी तरह परिवार में बड़ों के झगड़ों में मासूम बच्चे पिसते हैं जिनकी कोई गलती भी नहीं होती. हाल में इससे जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक शख्स ने अपने ही 7 साल से कम उम्र के बच्चों को बिजी रोड के बीच बैठा दिया. हैरानी की बात है कि ये सब कुछ उसने अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए किया था जो उसे छोड़कर चली गई थी.
बीच सड़क बैठे थे 7 साल के कम उम्र के बच्चे SCMP की रिपोर्ट के अनुसार मामला बीते 15 अगस्त का है जब गुआंग्डोंग प्रांत के फोशान में एक पुलिस अधिकारी ने गश्त के दौरान इन बच्चों को देखा. साउदर्न मेट्रोपोलिस डेली के अनुसार, वे सभी सात साल से कम उम्र के थे और उनमें सबसे छोटा केवल दो साल का था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया है कि वाहन बीच सड़क पर बैठे बच्चों के करीब से गुजर रहे हैं, जबकि उनका पिता सड़क के किनारे बैठकर तमाशा देख रहा है. पुलिस ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचाया और उनके पिता को वार्निंग दी.
'ऐसे ठिकाने आएगी पत्नी की अक्ल' साउदर्न मेट्रोपोलिस डेली की मानें तो 30 साल के लिंग नाम के पिता ने कहा कि एक झगड़े के बाद उसका अपनी पत्नी से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. इसलिए उसने अपने बच्चों को यह सोचकर सड़क पर घुटनों के बल बैठने के लिए कहा कि इससे पत्नी को अक्ल आएगी और वह कॉल करेगी. कथित तौर पर उसकी पत्नी अलग होने का फैसला करने के बाद अपने मायके चली गई थी और उसने शख्स से कोई भी संपर्क करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, दोनों के झगड़े का कारण साफ नहीं हो सका है.
'इस तरह बच्चों को बंधक बनाना बाल शोषण'
16 अगस्त को, फ़ोशान शहर के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अब लिंग और उनके तीन बच्चे शहर छोड़ कर अपने गांव लौट गए हैं. यह घटना चीनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. एक वीबो यूजर ने लिखा, 'यह शर्मनाक और घृणित है कि ये पिता अपने बच्चों को प्यार करना और उनकी देखभाल करना नहीं जानता.' दूसरे ने कहा,'इस तरह बच्चों को बंधक बनाना बाल शोषण है और बच्चों की व्यक्तिगत सुरक्षा के अधिकार का उल्लंघन है.' एक अन्य ने कहा 'मेरे पिता लिंग जैसे ही थे. जब मैं छोटा था, मेरी माँ उसे तलाक देना चाहती थी, उसने इनकार कर दिया और उसने मां को परेशान करने की कोशिश में मुझे घर में बंद कर दिया.'

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









