
'मातृभूमि का नाम कौन बदलता है...', देश का नाम बदलने की चर्चा पर भड़का विपक्ष, समर्थन में भी उठी आवाजें
AajTak
देश का नाम बदलने की चर्चा है. माना जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में देश का आधिकारिक नाम 'भारत' किए जाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस बीच हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं सत्ता पक्ष के साथ-साथ कुछ जाने-माने चेहरे भी 'भारत' के समर्थन में खड़े हैं.
देश का नाम आधिकारिक रूप से भारत होने वाला है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. जी-20 समिट से पहले इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सत्ता पक्ष इसके समर्थन में है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. विपक्ष का आरोप है कि उनके गठबंधन I.N.D.I.A. का नाम सुनकर सरकार देश का नाम बदलने के लिए एकाएक सक्रिय हो गई है.
सबसे पहले समझिए ये सारा विवाद शुरू कहां से हुआ. दरअसल, जी-20 बैठक के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ से निमंत्रण पत्र जारी हुए हैं. इसमें नौ सितंबर को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम के लिए जारी न्योते के ऊपर लिखा है- द प्रेसिडेंट ऑफ भारत.
इसी आमंत्रण पत्र पर लिखे शब्दों के बाद कांग्रेस ने इसे राज्यों के संघ पर हमला बताया है. अब पक्ष और विपक्ष INDIA और भारत के नाम पर भिड़ गए हैं.
कांग्रेस कह रही कि ये राज्यों के संघ पर हमला है. वहीं शरद पवार बोले कि ये अधिकार किसी को नहीं है. लालू यादव की पार्टी बोल रही है कि INDIA गठबंधन के नाम से ही बीजेपी परेशान है.
विपक्षी पार्टियों ने उठाए सवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'INDIA गठबंधन से ये लोग इतना बौखलाए हुए हैं कि देश का नाम तक बदल देंगे? अगर कल हमने अपने गठबंधन का नाम “भारत” रख लिया तो क्या 'भारत' नाम भी बदल देंगे?' वहीं AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि कहां-कहां से इंडिया हटाओगे. वह बोले कि क्या पीएम मोदी तीसरी नोटबंदी लागू करना चाहते हैं? क्योंकि नोट पर लिखा 'Reserve Bank of India.'

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










