
'मां-बाप को परेशान करने के लिए...' स्कूल टीचर्स पर भड़की महिला, Homework पर दी नसीहत
AajTak
वायरल वीडियो में महिला कहती है, 'सब टीचर्स को पता होता है कि वो जो प्रोजेक्ट और होमवर्क दे रहे हैं, वो कोई बच्चा नहीं करेगा. उनके मां-बाप करेंगे. उनको पता होता है. वो जानबूझकर उनके मां-बाप को परेशान करने के लिए है'
एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो स्कूल टीचर्स पर आरोप लगाती है कि वो बच्चों के मां-बाप को जानबूझकर परेशान करते हैं. वीडियो में महिला बच्चों को दिए जाने वाले हॉलीडे होमवर्क को लेकर शिकायत करती दिख रही है. इस 33 सेकंड के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसे एक्स पर Eminent Woke नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इसे 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
वायरल वीडियो में महिला कहती है, 'सब टीचर्स को पता होता है कि वो जो प्रोजेक्ट और होमवर्क दे रहे हैं, वो कोई बच्चा नहीं करेगा. उनके मां-बाप करेंगे. उनको पता होता है. वो जानबूझकर उनके मां-बाप को परेशान करने के लिए... कि वो छुट्टी न मना पाएं अच्छे से इसलिए इतने सारे प्रोजेक्ट वर्क दे देते हैं. उनको पता होता है कि बच्चे तो करेंगे नहीं, मां-बाप करेंगे बैठकर. तो अब हम कर रहे हैं. बच्चे खेल रहे हैं. तो हाथ जोड़कर विनती है टीचर्स से कि उतना ही होमवर्क दें जो बच्चे खुद कर पाएं.' कई सोशल मीडिया यूजर्स महिला की बात से सहमति जता रहे हैं और अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'यह समस्या सच में है. मेरे पड़ोस में चौथी कक्षा की लड़की को कंप्यूटर की जनरेशंस पर एक PPT प्रेजेंटेशन बनाने का होमवर्क मिला. और स्कूल ने मान लिया कि चौथी कक्षा के सभी 200-300 छात्रों के पास घर पर कंप्यूटर है और वो PPT का इस्तेमाल करना जानते हैं. मैं उसका प्रोजेक्ट बना रहा हूं.'
हालांकि, कई अन्य लोगों ने कहा कि माता-पिता को बच्चों को अपना होमवर्क स्वयं पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नहीं. माता-पिता बच्चों के साथ ऐसा कर रहे हैं. उन्हें बच्चों में अपना काम खुद करने की जिम्मेदारी की भावना पैदा करने की जरूरत है. मदद करना ठीक है लेकिन माता-पिता को प्रोजेक्ट वर्क नहीं करना चाहिए. अधूरे काम का खामियाजा और परिणाम एक बार बच्चे को भुगतने दीजिए. वो सीखेंगे.'

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










