
मां नहीं बल्कि पिता ने दिया बच्चे को जन्म, 9 महीने कोख में पाला, कैसे हुआ संभव?
AajTak
इस मामले के बारे में जो कोई भी सुन रहा है, वही हैरानी जता रहा है. मामला ये है कि एक शख्स ने अपनी बेटी को जन्म दिया है. वो बच्ची का पिता है.
इस शख्स ने अपने ही बच्चे को जन्म दिया है क्योंकि उसकी पार्टनर मेडिकली इसके लिए फिट नहीं थी. वो गर्भवती नहीं हो सकती थी. इस खबर को सुनने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. उनके जहन में ये सवाल आ रहा है कि भला एक पिता कैसे अपने बच्चे को जन्म दे सकता है. लेकिन 27 साल के सैलेब बोल्डन ने ऐसा वाकई में किया है. उनकी 25 साल की पत्नी नियाम बोल्डन गर्भवती नहीं हो सकती थीं. इसी वजह से उन्होंने अपनी ट्रांजीशन जर्नी रोक दी.
इसके पीछे का कारण ये है कि सैलेब बोल्डन एक ट्रांसजेंडर पुरुष हैं. दरअसल वो पहले एक महिला थे और अब पुरुष बनने के लिए अपना इलाज करा रहे हैं. उनका इलाज अब भी जारी है. उनका शरीर काफी हद तक पुरुष वाला हो गया है. लेकिन जब पता चला कि नियाम गर्भवती नहीं हो सकतीं, तो उन्होंने अपने इलाज को कुछ समय के लिए रोक लिया. वो गर्भवती हुए और बच्चे को जन्म दिया. अब वो अपना आगे का इलाज पूरा कराएंगे. बेटी का नाम इलसा राए रखा गया है. सैलेब का कहना है, 'मैं अन्य ट्रांस लोगों को ये कहना चाहता हूं कि एक बच्चे को कैरी करना गलत नहीं है.'
तीन बार नियाम का गर्भपात हुआ
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नियाम का तीन बार गर्भपात हुआ है. 23 सप्ताह और 27 सप्ताह में मृत जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ. उन्हें डॉक्टर ने बोल दिया था कि अब वो मां नहीं बन पाएंगी क्योंकि उनके एग्स परिपक्व नहीं हैं और फर्टिलाइज नहीं हो सकते. ये परिवार इंग्लैंड के कैंब्रिज में रहता है. कई विकल्पों पर विचार करने के बाद सैलेब ने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया. उन्होंने गर्भवती होने के लिए टेस्टोस्टेरोन इंजेक्शन लेना बंद कर दिया. एक ट्रांसजेंडर पिता के लिए ये कठिन फैसला था. उन्होंने 2017 में अपने शरीर में बदलाव करवाने शुरू किए थे. वो पेशे से एक स्टोर मैनेजर हैं.
बताया कैसा रहा अनुभव
उन्होंने कहा कि ये आत्मा को झकझोर देने वाला था. मैं बेहद कम उम्र से ही जानता था कि मुझे जेंडर चेंज करवाना है. लेकिन ये भी जानता था कि मुझे और मेरी पार्टनर को लंबे वक्त से इसकी चाहत थी. तो मैंने इसे करने का फैसला लिया. उन्होंने जनवरी 2022 में इंजेक्शन लेना बंद कर दिया. जबकि 27 महीने से ले रहे थे. कपल ने अपने स्पर्म डोनर से सोशल मीडिया पर मुलाकात की. छह महीने और तीन बार की कोशिश के बाद सैलेब गर्भवती हुए. इस दौरान परिवार और दोस्तों का पूरा साथ मिला. कुछ ने तो कहा कि पुरुष गर्भवती नहीं हो सकते. लेकिन सैलेब ने ये कर दिखाया. उन्होंने मई 2023 में बेटी को जन्म दिया है.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











