
महीनों की तैयारी, सुपर सीक्रेट प्लान और हार्ड ट्रेनिंग... हमास ने यूं नाकाम किया आयरन डोम सिस्टम और मोसाद नेटवर्क
AajTak
पूरी दुनिया जिस आयरन डोम और मोसाद की सिक्योरिटी की तारीफ करते नहीं थकती थी, हमास के हमले ने मानों उसका सारा का सारा तिलिस्म ही उधेड़ कर रख दिया. अब सवाल है कि आखिर क्यों फेल हुआ इजरायल का आयरन डोम सिस्टम? और क्यों नाकाम हो गई मोसाद?
Israel-Hamas Conflict: इजरायल का जिक्र चलते ही जो दो नाम जेहन में सबसे पहले आते हैं, वो हैं इजरायल का 'आयरन डोम सिस्टम' और उसकी सुरक्षा एजेंसी 'मोसाद.' आयरन डोम यानी आसमान में मौजूद इजरायल का वो लौह कवच जो उसे हर हमले से बचाता है, जबकि मोसाद यानी इजरायल की वो आंख, नाक और कान जो उसे हर हमले की ख़बर पहले ही दे देती है. लेकिन इस बार जिस तरह से आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला बोल कर उसकी चूलें हिला दीं, उसने आयरन डोम सिस्टम के साथ-साथ इजराइली सुरक्षा एजेंसी मोसाद की सवाल खड़े कर दिए.
आयरन डोम और मोसाद पर सवाल पूरी दुनिया जिस आयरन डोम और मोसाद की सिक्योरिटी की तारीफ करते नहीं थकती थी, इस हमले ने मानों उसका सारा का सारा तिलिस्म ही उधेड़ कर रख दिया. अब सवाल है कि आखिर क्यों फेल हुआ इजरायल का आयरन डोम सिस्टम? क्यों फिलिस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेट हवा में भस्म होने की जगह इजरायली जमीन पर बेगुनाहों की मौत की वजह बन गए? क्यों हमास के हवाई हमले में इजरायल को संभलने का मौका ही नहीं मिला? और क्यों इतनी बड़ी साजिश की मोसाद को कानों-कान खबर तक नहीं लगी? तो आज वारदात में इजरायल के आयरन डोम सिस्टम से लेकर मोसाद तक के फेल होने की एक-एक वजह आपको बताएंगे. लेकिन आइए इन वजहों को समझने से पहले आपको मैदान-ए-जंग के पहले मोर्चे यानी इजरायल की सरजमीं से आई कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.
ग्लाइडर्स को हमास ने बनाया हथियार उस दौर में जब ज्यादातर देश जंग में सबसे ज्यादा अपनी तोप और फाइटर जेट्स पर भरोसा करते हैं, ऐसे में दुनिया भर में आम तौर पर एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए इस्तेमाल होने वाले ग्लाइडर्स को हमास ने अपना हथियार बना लिया. बेहद कम ऊंचाई से उड़ते हुए हमास के आतंकी शनिवार को अचानक इजरायल के इलाके में दाखिल हो गए और फिर उन्होंने जो कुछ किया, वो इतिहास बन गया. अंधाधुंध फायरिंग, बेगुनाहों से ज्यादती और खून खराबा. हमास ने कुछ ही घंटों में मानों इजरायल को खून के आंसू रुला दिए.
ग्लाइडर के साथ ड्रोन का इस्तेमाल लेकिन ग्लाइडर से इजरायल की जमीन पर घुसपैठ करते आतंकियों को इस बार जो कवर फायर मिल रहा था, वो सबसे हट कर था. ये कवर फायर असल में इजरायल पर होती रॉकेट्स की वो बारिश थी, जैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. वैसे तो हमास पहले भी कई बार इजरायल पर रॉकेट अटैक कर चुका है, लेकिन इस बार उसने महज 20 मिनट में पांच हजार से ज्यादा रॉकेट्स की बारिश कर मानों सारे रिकार्ड्स की तोड़ डाले. नतीजा ये हुआ कि इजरायल को संभलने का मौका ही नहीं मिला. ऊपर से रही रही-सही कसर इन ड्रोंस ने पूरी कर दी, जिसका इस बार हमास ने बड़े ही टैक्टफुल तरीके से इस्तेमाल किया. और हमास के हमले का यही वो तरीका था, जिसने इजरायल के आयरन डोम सिस्टम को फेल कर दिया.
इसलिए फेल हुआ 'आयरन डोम सिस्टम' असल में इजरायल का आयरन डोम सिस्टम रॉकेट्स, तोप के गोलों, मानव रहित विमानों और मोटार्र के हमलों को नाकाम करने के लिए डिजाइन किया गया है. लेकिन ये सिस्टम आम तौर पर बेहद नीचे उड़ान भरने वाले ग्लाइडर्स और छोटे ड्रोन को डिटेक्ट नहीं कर पाता. जिसका फायदा हमास ने उठाया और उसने हमले में ग्लाइडर्स और ऐसे ही ड्रोन का इस्तेमाल किया. शेहाब नाम के इस ड्रोन ने इस बार इजरायल में खासी तबाही मचाई. बेहद हल्के और मीडियम साइज के ये ड्रोन आम तौर पर पांच किलोग्राम तक के विस्फोटक अपने साथ ले जाने में कारगर हैं और हमास ने इसी शेहाब का इस बार जम कर इस्तेमाल किया.
20 मिनट में दागे गए 5000 रॉकेट्स ऊपर से आयरन डोम सिस्टम को फेल करने के लिए हमास ने सिर्फ 20 मिनट में पांच हजार से ज्यादा रॉकेट्स दाग दिए. क्योंकि आम तौर पर इजरायल का आयरन डोम सिस्टम रुक-रुक कर दागे जाते रॉकेट्स को इंटसेप्ट कर उन्हें हवा में ही खत्म करने काम कामयाब हो जाता है और हमास ने इस बार उसके आयरन डोम सिस्टम की इसी कमजोरी का पता लगा लिया था.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.

श्रीनगर इन दिनों एक ब्लैक बियर से परेशान है. कभी NIT कैंपस, कभी कश्मीर यूनिवर्सिटी, तो कभी SKIMS... अब यह भालू निगीन झील के आसपास घूमता दिखा है. विभाग ने शहरभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें ड्रोन, ट्रैंक्विलाइजर गन, रैपिड-रिस्पॉन्स टीमें और एंबुलेंस तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बाहर केवल जरूरत होने पर ही निकलें.

इंडिगो के ऑपरेशनल संकट का असर 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ. देश के कई बड़े एयरपोट्स पर आज सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री परेशान देखे गए. कई एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. कुछ जगह इंडिगो के काउंटर्स पर सहयोग ना करने की शिकायतें सामने आईं. कंपनी लगातार शेड्यूल में बड़े बदलाव कर रही है. अब तक 11 बड़े एयरपोर्ट्स पर कुल 571 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं.

हरियाणा में चार मासूमों के सीरियल मर्डर केस ने झकझोर कर रख दिया है. खूबसूरती से जलन, रिश्तेदारों की बच्चियों और अपने ही तीन साल के बेटे तक को पानी में डुबोकर मारने वाली साइको किलर पूनम अब उसी गांव की जेल में है, जहां वह पली-बढ़ी. गिरफ्तारी के बाद से पूनम जेल की बैरक में बेचैनी है. न ठीक से नींद आ रही, ना खाना निगल पा रही है.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे डिजाइन में मस्जिद निर्माण के फैसले ने पश्चिम बंगाल में जोरदार घमासान खड़ा कर दिया है. BJP ने आरोप लगाया है कि यह कदम लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने के लिए उठाया जा रहा है. वहीं TMC ने इसे बेबुनियाद करार दिया और दावा किया कि कबीर BJP के इशारे पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली के संगम विहार इलाके में मामूली विवाद के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 साल के इरशाद के रूप में हुई है, जिसे परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों के आरोप पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

केरल के कोल्लम में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 का हिस्सा धंसने से चार गाड़ियां फंसी हैं. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है. कांग्रेस ने इस हादसे का वीडियो जारी कर के राज्य सरकार पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह राजमार्ग एक टाइम बम की तरह है, जो कभी भी और कहीं भी टूट सकता है, जिससे राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों की जान को खतरा होगा.

इंडिगो संकट के बीच देशभर में कई रूटों पर अचानक बढ़े हवाई किरायों को लेकर यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई थी. अब केंद्र सरकार ने खुद दखल देते हुए एअरलाइंस की मनमानी रोकने के लिए सख्त कदम उठा लिया है. विमान किराए की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एअरलाइंस को निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि तय सीमा से ज्यादा किराया ना लिया जाए.

ठाणे में एक 78 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच भरे ऑफर देकर आरोपी ने वरिष्ठ नागरिक को झांसा दिया और 21 बार में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए. पैसे मांगने पर आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंडिगो एयरलाइंस में व्यापक परिचालन दिक्कतों और घरेलू उड़ानों के अचानक रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र याचिका (Letter Petition) भेजी गई है. अधिवक्ता अमन बंका ने सीजेआई से इस जन समस्या का स्वत: संज्ञान लेने और सीधा दखल देने का आग्रह किया. याचिका में कहा गया है कि यह संकट लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है.

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उनकी फ्लाइटें रद्द हो रही हैं. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक सलाह जारी की है जिसमें बताया गया है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.


