
महिला को घर में मिला रहस्यमयी दरवाजा, अंदर देखी ऐसी चीज कि थरथराने लगे पैर
AajTak
घर में कई बार ऐसी चीज मिल जाती है, जो सालों साल तक भी दिखाई नहीं देती. कुछ ऐसा ही इस महिला के साथ भी हुआ है. उसे अपने घर में एक रहस्यमयी दरवामा मिला है.
इस महिला का कहना है कि वो घर की दीवार पर वॉलपेपर लगा रही थी, तभी उसे एक रहस्यमयी दरवाजा दिखा. जो पहले कभी नहीं था. उसने रेडिट पर लिखा है, 'वॉलपेपर के पीछे एक छिपा हुआ दरवाजा था. उसमें हैंडल नहीं था.' महिला को नहीं पता था कि अंदर क्या है. उसे लगा शायद मकड़ियां अपने जालों के साथ मिलेंगी. लेकिन उसे जो चीज दिखी उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उसे जो चीज अंदर दिखाई दी, उस बारे में उसने बिलकुल नहीं सोचा था. उसने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमने कोने में एक कंकाल देखा. मैं झूठ नहीं बोलूंगी. उसे देखकर मैं काफी डर गई थी. हालांकि बाद में पता चला कि ये नकली है, जो घर के पुराने मालिकों ने छोड़ दिया था.' महिला के पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं.
क्या बोल रहे हैं लोग?
एक यूजर ने कहा, 'मैं कल्पना करना चाहता हूं कि कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो अकसर उस कंकाल को याद करता है, जिसे उसने एक छिपे हुए कमरे में रखा था और सोचता है कि क्या किसी ने इसे अभी तक देखा होगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आपको घर बेचने से पहले कमरे को फिर से बंद कर देना चाहिए, ताकि आप इस परंपरा को आगे बढ़ा सकें.'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक बेडरूम में बेसबोर्ड के पीछे एक नोट छोड़ दीजिएगा. वाकई में किसी के खजाने की खोज एक नोट पर आकर रुकेगी और अंत में ये महज एक फन होगा. इस बारे में सोचें कि अगले व्यक्ति को नोट और कमरा ढूंढने में कितना मजा आएगा, चाहे वो उन्हें किसी भी क्रम में खोजे. अगर आप एक सीक्रेट कमरा चाहती हैं, तो इसे अभी करें.'
एक और यूजर ने कहा, 'ठीक है, कम से कम आप इस बात में खुश हो सकती हैं कि घर का पुराना मालिक खतरनाक मजाक करने वाला था और आपके घर में कोई बुरी आत्मा नहीं है.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









