
महिमा चौधरी ने कैंसर ट्रीटमेंट में गंवाए बाल, फिर किया शूट, सामने आई तस्वीर
AajTak
गुरुवार को अनुपम खेर ने महिमा चौधरी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस बॉल्ड (बिना बालों के) नजर आ रही हैं. साथ ही अनुपम खेर ने बताया कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. हालांकि, अब वह कैंसर फ्री हो चुकी हैं और लाइफ को पॉजिटिवली देख पा रही हैं.
कहते हैं कि जो जीवन में परेशानी आने पर भी न डगमगाए, वही सबसे मजबूत इंसान होता है. कुछ ऐसा 90 के दशक की एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के केस में होता नजर आता है. महिमा चौधरी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ वह फिल्म 'द सिग्नेचर' (The Signature) में नजर आएंगी. शुक्रवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह साड़ी और लंबे खूबसूरत बालों में नजर आ रही हैं, लेकिन हकीकत इसके पीछे कुछ और ही है.
दरअसल, गुरुवार को अनुपम खेर ने महिमा चौधरी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस बॉल्ड (बिना बालों के) नजर आ रही हैं. साथ ही अनुपम खेर ने बताया कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. हालांकि, अब वह कैंसर फ्री हो चुकी हैं और लाइफ को पॉजिटिवली देख पा रही हैं. उन्हें उनकी बेटी अरियाना से भी बहुत हिम्मत मिल रही है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो वापस लौटते हैं महिमा चौधरी के उस वीडियो पर जहां वह साड़ी और लंबे बालों में नजर आ रही हैं. हाथ में महिमा चौधरी के स्क्रिप्ट है और अनुपम खेर उनसे फिल्म का नाम पूछ रहे हैं. इसपर महिमा चौधरी 'लास्ट सिग्नेचर' बोलती हैं. इसपर अनुपम खेर उनसे फिल्म के नाम से 'लास्ट' हटाने के लिए कहते हैं. महिमा चौधरी फिर कहती हैं 'सिग्नेचर'. अनुपम खेर दोबारा महिमा चौधरी को ठीक करते हैं और कहते हैं कि महिमा, क्या तुम्हें नाम याद है. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही हैं. इस वीडियो में अनुपम खेर डायरेक्टर गजेंद्र अहीरे से भी परिचय कराते हैं.
महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी
अनुपम खेर के करियर की 'द सिग्नेचर' 525वीं फिल्म है. अनुपम खेर संग काम करने को लेकर जब महिमा चौधरी से पूछा जाता है कि उन्हें कैसा लग रहा है तो इसपर वह कहती हैं कि मैं बहुत नर्वस हूं, लेकिन बहुत मजा आ रहा है. और आप मेरी क्लास ले रहे हैं. अनुपम खेर एक शानदार एक्टर हैं. गुरुवार के दिन अनुपम खेर ने महिमा चौधरी का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने उन्हें 'द सिग्नेचर' के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उस समय वह अस्पताल में कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रही थीं. काम वह इसलिए भी नहीं ले रही थीं, क्योंकि वह कैंसर में अपने सारे बाल खो चुकी थीं, लेकिन अनुपम खेर को उन्होंने हां कहा और बोला कि क्या वह सेट्स पर विग का इस्तेमाल कर सकती हैं? जिसपर एक्टर ने उन्हें हां कह दिया था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










