
महाभारत सीरियल के 'कृष्ण' नीतीश भारद्वाज की प्रॉपर्टी बेचना चाहती हैं Ex वाइफ, कोर्ट से मांगी मदद
AajTak
23 फरवरी को स्मिता भारद्वाज ने मुंबई के फैमिली कोर्ट से नीतीश की संपत्ति की बिक्री के लिए मदद मांगी है. उन्होंने तलाक के एवेज में पैसों की मांग की है. ये भी आरोप लगाया है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद बच्चियों की परवरिश के लिए एक रुपये तक नहीं दे रहे हैं.
मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज की पर्सनल लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स वाइफ और मध्य प्रदेश कैडर की IAS स्मिता भारद्वाज पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया था.
एक्टर ने कहा था कि उनकी पूर्व पत्नी स्मिता, उन्हें उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने नहीं देती हैं. अब स्मिता ने नीतीश भारद्वाज की संपत्ति बेचने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
स्मिता ने नीतीश भारद्वाज पर लगाया ये आरोप
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 23 फरवरी को स्मिता भारद्वाज ने मुंबई की फैमिली कोर्ट से नीतीश की संपत्ति की बिक्री के लिए मदद मांगी है. उन्होंने तलाक के एवेज में पैसों की मांग की है. स्मिता ने ये भी आरोप लगाया है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद नीतीश बच्चियों की परवरिश के लिए एक रुपये नहीं दे रहे हैं, जबकि उन्हें हर महीने बेटियों के खर्च के लिए 10-10 हजार रुपये देने का आदेश दिया गया है.
स्मिता ने कोर्ट में नीतीश भारद्वाज के वादे के मुताबिक अपनी दोनों बेटियों के लिए 10-10 हजार रुपये महीने की रकम की रिकवरी के लिए याचिका दायर की है. इस याचिका को 'डार्कहास्ट' कहते हैं. नीतीश की एक्स वाइफ ने उनके पुराने सामान की बिक्री के लिए अदालत से गुहार लगाई है, ताकि वो उस सामान से मिले पैसों से अपनी बेटियों की परवरिश कर सकें.
क्या बोले स्मिता के वकील? स्मिता के वकील चिन्मय वैद्य ने महानगर के बांद्रा स्थित पारिवारिक अदालत में 'डार्कहास्ट' दायर करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दिसबंर से नीतीश भारद्वाज की तरफ से उनकी बेटियों की परवरिश के लिए उस राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसका कोर्ट की ओर से आदेश था. इसी कारण मुझे अपनी क्लाइंट की तरफ से वसूली कार्यवाही दायर करनी पड़ी. मामला कोर्ट में विचारधीन है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











