
महादेव के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु, मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, दो की मौत
AajTak
महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित सात बहन पहाड़ी में महादेव मंदिर के दर्शन करने गए कुछ भक्तों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, चार लोग इसमें घायल हुए हैं. स्थानीय एनजीओ ने मृतकों के शवों को पहाड़ी से उतारा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मधुमक्खी के हमले में दो लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना नागभीड़ तहसील में स्थित सात बहन पहाड़ी की है. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को कई भक्त पहाड़ी पर बने महादेव मंदिर में दर्शन के लिए गए थे.
उसी दौरान कुछ भक्तों पर अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. दरअसल, इस पहाड़ पर मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं. एक साथ मधुमक्खियों के झुंड ने जब भक्तों पर हमला किया तो उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया.
भक्त भागकर जाते भी तो कहां? पहाड़ी का रास्ता काफी कठिन है. और छिपने के लिए वहां कोई जगह भी नहीं थी. मधुमक्खियों के हमले से दो भक्तों की मौत हो गई. तो वहीं लोग बुरी तरह घायल हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय एनजीओ के कार्यकर्ता पहाड़ी पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के शवों को पहाड़ी से उतारा. साथ ही घायलों की भी मदद की. उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान अशोक मेंढे और गुलाबराव पोचे के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 60 साल बताई गई है.
इससे पहले मिलती जुलती घटना ओडिशा के क्योंझर में भी देखने को मिली थी. यहां मार्च महीने में परीक्षा देने जा रहे 10वीं के छात्रों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया था. इसमें 50 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हो गए. कुछ को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, हमले में घायल होने के बाद भी किसी छात्र ने परीक्षा नहीं छोड़ी और तय वक्त पर एग्जाम देने पहुंचे.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










