
महादेव के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु, मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, दो की मौत
AajTak
महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित सात बहन पहाड़ी में महादेव मंदिर के दर्शन करने गए कुछ भक्तों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, चार लोग इसमें घायल हुए हैं. स्थानीय एनजीओ ने मृतकों के शवों को पहाड़ी से उतारा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मधुमक्खी के हमले में दो लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना नागभीड़ तहसील में स्थित सात बहन पहाड़ी की है. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को कई भक्त पहाड़ी पर बने महादेव मंदिर में दर्शन के लिए गए थे.
उसी दौरान कुछ भक्तों पर अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. दरअसल, इस पहाड़ पर मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं. एक साथ मधुमक्खियों के झुंड ने जब भक्तों पर हमला किया तो उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया.
भक्त भागकर जाते भी तो कहां? पहाड़ी का रास्ता काफी कठिन है. और छिपने के लिए वहां कोई जगह भी नहीं थी. मधुमक्खियों के हमले से दो भक्तों की मौत हो गई. तो वहीं लोग बुरी तरह घायल हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय एनजीओ के कार्यकर्ता पहाड़ी पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के शवों को पहाड़ी से उतारा. साथ ही घायलों की भी मदद की. उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान अशोक मेंढे और गुलाबराव पोचे के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 60 साल बताई गई है.
इससे पहले मिलती जुलती घटना ओडिशा के क्योंझर में भी देखने को मिली थी. यहां मार्च महीने में परीक्षा देने जा रहे 10वीं के छात्रों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया था. इसमें 50 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हो गए. कुछ को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, हमले में घायल होने के बाद भी किसी छात्र ने परीक्षा नहीं छोड़ी और तय वक्त पर एग्जाम देने पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











