
मलयालम सिनेमा ने 2024 में दीं सबसे बेहतरीन फिल्में, फिर भी हुआ 700 करोड़ का घाटा
AajTak
मलयालम सिनेमा की फिल्मों ने साल 2024 में पहले की तुलना में कहीं बेहतर कमाई भी की है, लेकिन अब केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अनाउंस किया है कि इतनी दमदार फिल्मों के बावजूद इंडस्ट्री को इस साल बहुत तगड़ा घाटा हुआ है.
2024 में अगर किसी एक सिनेमा इंडस्ट्री ने इंडियन सिनेमा को लगातार सबसे ज्यादा बेहतरीन फिल्में दी हैं, तो वो है मलयालम सिनेमा. 'आट्टम', 'प्रेमालु', 'ब्रह्मयुगम', 'आवेशम', 'मंजुमेल बॉयज', 'आदुजीवितम' और 'किष्किंधा कांडम' जैसी एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में मलयालम सिनेमा से आईं.
साल खत्म होते-होते भी मलयालम इंडस्ट्री की फिल्म 'मार्को' थिएटर्स में जनता को भरपूर थ्रिल दे रही है, जिसे इंडियन सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा है. पहले ही वीकेंड नाकाम होती बॉलीवुड फिल्म 'बेबी जॉन' के शोज, थिएटर्स में 'मार्को' के हिंदी वर्जन से रिप्लेस किए जा रहे हैं. मलयालम सिनेमा की फिल्मों ने इस साल, पहले की तुलना में कहीं बेहतर कमाई भी की है, लेकिन अब केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अनाउंस किया है कि इतनी दमदार फिल्मों के बावजूद इंडस्ट्री को इस साल बहुत तगड़ा घाटा हुआ है.
मलयालम इंडस्ट्री को हुआ 700 करोड़ का घाटा रिपोर्ट के अनुसार, केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि 2024 में इंडस्ट्री को 700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. रिपोर्ट में एसोसिएशन ने बताया है कि इस साल मलयालम इंडस्ट्री ने कुल 199 फिल्में प्रोड्यूस कीं जिनमें से केवल 26 ही कामयाब रहीं. इन फिल्मों की टोटल प्रोडक्शन कॉस्ट 1000 करोड़ रुपये रही जिसमें से सिर्फ 300 करोड़ रुपये ही रिकवर हुए. और इस तरह 2024 में मलयालम इंडस्ट्री को 700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
एक्टर्स की बढ़ती फीस से बढ़ा घाटा रिपोर्ट में बताया गया कि प्रोडक्शन की बढ़ती कॉस्ट और एक्टर्स की बढ़ती फीस इस घाटे की बड़ी वजह है. प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने 2025 में जनता को थिएटर्स में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाने पर भी जोर दिया. 2024 में मलयालम इंडस्ट्री की कई फिल्मों को खूब चर्चा मिली और ये बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब साबित हुईं. हालांकि, इंडस्ट्री के आइकॉन्स में से एक मोहनलाल की फिल्म 'बारोज' थिएटर्स में है और बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. इस फिल्म के शुरुआत वैसी नहीं रही है जैसी उम्मीद मोहनलाल की फिल्म से की जाती है.
सैकनिल्क के अनुसार, 'मंजुमेल बॉयज' इस साल मलयालम इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म है. इसने इंडिया में 141.6 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 240 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. 'प्रेमालु', 'आदुजीवितम' और 'आवेशम' और 'ARM' मलयालम इंडस्ट्री की उन फिल्मों में शामिल हैं जिन्होंने 2024 में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










