
'मर्डर किया तो क्या हुआ शादी उसी से करूंगी'... जब जेल में बंद युवक से महिला को हुआ प्यार
AajTak
मुझे एक हत्यारे से प्यार हो गया है, जो 20 साल की सजा जेल में काट रहा है . यही कारण है कि अब मैं आगे का भविष्य उसके साथ देख रही हूं. यह कहना है अमेरिका की एक महिला का, जिसकी प्रेम कहानी काफी अजब-गजब है.
एक ब्रिटिश महिला को एक अमेरिकी कैदी से प्यार हो गया. कैदी को हत्या और डकैती के जुर्म में 20 साल की सजा हुई है. ऐसे में किसी लड़की को कैदी से प्यार हो जाए, ये सुनकर कोई भी चौंक जाएगा. ऐसा नहीं है कि महिला उसे पहले से जानती थी. वह उसके प्यार में तब पड़ी जब लड़का जेल में सजा काट रहा था. अब वह उसके साथ अपना भविष्य देख रही है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार रोबिन केट नाम की महिला को जून 2024 में डेंड्रे पार्सन्स नाम के एक शख्स के बारे में पता चला. दरअसल, पार्सन्स के परिवार के सदस्य ने उसने बारे में सोशल मीडिया पर कुछ बातें शेयर की थी.
डकैती और हत्या के आरोप में जेल में बंद है प्रेमी उसके रिश्तेदार ने लिखा था कि पार्सन्स ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. अब वह जेल में सजा काट रहा है और अकेला है. यह पोस्ट देखकर 33 साल की केट ने पार्सन्स को मैसेज भेजने का फैसला किया. दरअसल, केट ने दिसंबर 2023 में अपने 35 वर्षीय पार्टनर को खो दिया था. उसके पार्टनर निक को कैंसर हो गया था. इसके बाद उसे लगा कि जिंदगी काफी छोटी है और इसे अपने तरीके से जीना चाहिए.
सोशल मीडिया पर हुआ था कॉनटेक्ट केट बताती है कि जब मैंने सोशल मीडिया पर पार्सन्स के बारे में पढ़ा. तब मैंने सोचा, 'क्यों न मैं उसे एक संदेश भेज दूं?' केट ने साउथ वेस्ट न्यूज़ सर्विस को बताया कि मैंने उसे एक भेजा. इसके बाद वह मुझसे तुरंत जुड़ गया. उससे बात करना वाकई आसान था. वह सच्चा लगता था. ऐसा लगा जैसे मैं उसे पहले से जानती हूं और उससे पूरी जिंदगी जुड़ी हुई हूं.
अपनी सजा और अपराध के बारे में सबकुछ बताया केट और पार्सन्स दोनों कनेक्टिकट से थे. दोनों ने बात करने की शुरुआत की तो पार्सन्स ने अपनी सजा के बारे में बहुत कुछ नहीं कहा. केट ने कहा कि उसने धीरे-धीरे खुलना शुरू किया. शुरुआत में मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए उसे गूगल भी किया कि कहीं वह पागल तो नहीं है.
जेल में काट रहा 20 साल की सजा पार्सन्स ने एक शख्स के घर डकैती की थी. इसी दौरान उस पर हत्या का भी आरोप लगा था. स्टैमफोर्ड सुपीरियर कोर्ट में बंदूक से गोली मारकर हत्या करने के लिए उसे दोषी बताया था. सितंबर 2022 में उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी. वैसे उस पर मूल आरोप गुंडागर्दी का था. केट ने समझाया कि वह गांजा लूटने के लिए एक घर में गया था, लेकिन वहां एक आदमी, उसकी पत्नी और बच्चा था. वह किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए वहां नहीं गया था.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










