
मर्डर किया, जेल गया...20 साल बाद रिहा हुआ तो पीड़ित के घर के सामने आकर नाचा हत्यारा
AajTak
चीन में एक शख्स जिसकी हत्या के आरोप में 20 साल जेल में रहा. रिहा होने पर उसी के घर के सामने एक पार्टी रखी और रातभर गाना बजाकर डांस किया.
चीन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ग्रामीण इलाके में एक पार्टी होती दिखाई दे रही है. इस दौरान कार से एक शख्स वहां पहुंचता है. जैसे ही उसकी कार वहां आती है, पटाखा जलाकर उसका स्वागत किया जाता है. दरअसल, ये सारा सेलिब्रेशन उस शख्स के जेल से रिहा होने पर किया जा रहा है. हत्या का आरोपी शख्स 20 साल बाद जेल से छूटा था. अब इस वीडियो पर लोग गुस्सा जता रहे हैं. इसके पीछे भी एक वजह है.
हत्यारे ने 20 साल की जेल की सजा खत्म होने के बाद रिहाई की खुशी में जश्न का आयोजन पीड़ित के घर के ठीक सामने किया. उसने जिस व्यक्ति की हत्या की थी. उसी के घर के बाहर एक भव्य भोज रखा और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और रातभर गाना बजाकर डांस भी किया. इसके बाद ऑनलाइन लोगों ने इस घटना पर काफी आक्रोश जताया
मृतक के बेटे ने जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला पीड़ित के बेटे जियांग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो की एक श्रृंखला के माध्यम से इस भड़काऊ घटना बारे में बताया. उसने बताया कि वह दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के मियांयांग का रहने वाला है. जब उसकी उम्र 15 साल थी. तब उसके पड़ोसी ने तीन हत्यारों के साथ मिलकर उसके पिता की जान ले ली.
बताई पिता के हत्या की पूरी कहानी उसके पिता उस वक्त सिर्फ 39 वर्ष के थे और अपना करियर शुरू करने वाले थे. उनके बेडरूम में ही उनकी हत्या कर दी गई, और सबूत नष्ट करने के लिए उनके शरीर को पेट्रोल से जला दिया गया. जियांग ने अपने पिता के अवशेष कभी नहीं देखे. हत्या के बाद उन्हें हत्यारों से धमकियों का भी सामना करना पड़ा.
हत्यारों में दो को फांसी दे दी गई और दो को 20 साल की सजा जियांग ने बताया कि जब उसके पिता ने बहस के दौरान हस्तक्षेप किया, तो मास्टरमाइंड ने एक रंजिश पाल ली. इसकी वजह से ही उनकी हत्या की गई. जियांग ने आगे बताया कि इसमें शामिल चार व्यक्तियों में से दो को फांसी दे दी गई, जबकि मास्टरमाइंड और एक अन्य को मृत्युदंड की सजा में छूट दी गई.
जेल से छूटने पर मृतक के घर के सामने हत्यारे ने की पार्टी 14 नवंबर को 20 साल की सजा काटने के बाद जियांग के पड़ोसी हत्यारे की रिहाई हो गई. जब जियांग को पता चला कि वह जेल से बाहर आकर जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है तो जियांस शेन्जेन से वापस अपने घर चला आया. उसने बताया कि अगले दिन, दोषी ने अपने घर के सामने 18 टेबल लगाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










