ममता सरकार आज शुरू करेगी 'मां की रसोई', 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
AajTak
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार आज मां की रसोई योजना की शुरुआत करेगी. इस योजना के तहत पांच रुपये में गरीबों को भरपेट भोजन दिया जाएगा, जिसमें दाल चावल, सब्जी और एक अंडा होगा.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार आज मां की रसोई योजना की शुरुआत करेगी. इस योजना के तहत पांच रुपये में गरीबों को भरपेट भोजन दिया जाएगा, जिसमें दाल चावल, सब्जी और एक अंडा होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय से वर्चुअली इस योजना की शुरुआत करेंगी. इस 'मां की रसोई' योजना का शुभारंभ आज सीएम ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से वर्चुअली करेंगी. फिलहाल, इस योजना के तहत अभी कोलकाता की 16 बोरो ऑफिस में लंच की व्यवस्था की जा रही है. प्रत्येक जगह लगभग हजार लोगों को दोपहर का भोजन कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे इस योजना को कोलकाता से बाहर भी शुरू किया जाएगा.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.