
मनी लॉन्ड्रिंग में AAP नेता को ED का नोटिस, केजरीवाल बोले- दिल्ली में डराते रहे फिर भी 62 सीटें जीत ली
AajTak
आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता को ईडी द्वारा नोटिस दिया गया है. इस नोटिस के बाद आम आदमी पार्टी आगबबूला हो गई है और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में नोटिस जारी किया है. ईडी ने पंकज गुप्ता को समन भेज अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है. किस मामले को लेकर भेजा गया है समन? सूत्रों के मुताबिक, पंकज गुप्ता को जिस मामले में नोटिस जारी किया गया है वह पंजाब विधायक सुखपाल सिंह खैरा से जुड़ा है. इस मामले में ईडी पहले ही जांच कर रही है और इसी साल मार्च में सुखपाल सिंह खैरा के ठिकानों पर सर्च भी किया गया था. आम आदमी पार्टी (AAP) का हिस्सा रहे सुखपाल सिंह खैरा पर ईडी की नज़र तब पड़ी जब ड्रग ट्रैफिकिंग और फर्जी पासपोर्ट से जुड़ी दो एफआईआर की जांच शुरू की गई. साथ ही सुखपाल खैरा पर आम आदमी पार्टी के लिए अमेरिका में एक लाख डॉलर चंदा जुटाने की जांच की भी तलवार है. अरविंद केजरीवाल समेत AAP का केंद्र पर हमला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर केंद्र को घेरा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वो हमें आईटी डिपार्टमेंट, सीबीआई, दिल्ली पुलिस से डराने की कोशिश करते हैं लेकिन हमने यहां पर 62 सीटें जीत ली. अब जब हम पंजाब, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड और यूपी में बढ़ रहे हैं तो हमारे पीछे ईडी लगा दी गई है, बीजेपी कभी कामयाब नहीं हो पाएगी. BJP couldn't "Electorally Assassinate" AAP, hence tring to "Character Assassinate" Modi Govt's Favourite agency - ED has written a love letter to AAP ❤️, under Prevention of Money Laundering Act Modi govt is afraid of AAP's rise in Punjab, Goa, UK, Gujarat#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/aS2vZQCpBg
दिल्ली के संगम विहार इलाके में मामूली विवाद के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 साल के इरशाद के रूप में हुई है, जिसे परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों के आरोप पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

केरल के कोल्लम में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 का हिस्सा धंसने से चार गाड़ियां फंसी हैं. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है. कांग्रेस ने इस हादसे का वीडियो जारी कर के राज्य सरकार पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह राजमार्ग एक टाइम बम की तरह है, जो कभी भी और कहीं भी टूट सकता है, जिससे राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों की जान को खतरा होगा.

इंडिगो संकट के बीच देशभर में कई रूटों पर अचानक बढ़े हवाई किरायों को लेकर यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई थी. अब केंद्र सरकार ने खुद दखल देते हुए एअरलाइंस की मनमानी रोकने के लिए सख्त कदम उठा लिया है. विमान किराए की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एअरलाइंस को निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि तय सीमा से ज्यादा किराया ना लिया जाए.

ठाणे में एक 78 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच भरे ऑफर देकर आरोपी ने वरिष्ठ नागरिक को झांसा दिया और 21 बार में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए. पैसे मांगने पर आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंडिगो एयरलाइंस में व्यापक परिचालन दिक्कतों और घरेलू उड़ानों के अचानक रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र याचिका (Letter Petition) भेजी गई है. अधिवक्ता अमन बंका ने सीजेआई से इस जन समस्या का स्वत: संज्ञान लेने और सीधा दखल देने का आग्रह किया. याचिका में कहा गया है कि यह संकट लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है.

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उनकी फ्लाइटें रद्द हो रही हैं. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक सलाह जारी की है जिसमें बताया गया है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि दोपहर 12 बजे तक इंतजार करें, उसके बाद कुरान पढ़ा जाएगा और शिलान्यास कार्यक्रम शुरू होगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरा सहयोग मिलने की बात कही. वहीं, BJP नेता दिलीप घोष ने हुमायूं कबीर पर मुस्लिम वोट बैंक साधने का आरोप लगाया और कहा कि राम मंदिर बन चुका है, अब बाबरी मस्जिद को भूल जाना चाहिए.

बिहार के अररिया में यूपी की रहने वाली शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि जिन शूटरों को 3 लाख रुपये में सुपारी दी गई थी, उनका निशाना दरअसल कोई और महिला टीचर थी. पति पर अफेयर के शक में एक महिला ने यह साजिश रची, लेकिन घटना वाले दिन टारगेट टीचर स्कूल नहीं आई और उसी स्कूटी से जाने वाली शिवानी को शूटरों ने गोली मार दी.

आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई अगले साल जनवरी में होगी. बता दें कि PMLA के तहत इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान भी इस साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया था.

पंजाब जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों का मुद्दा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. विपक्ष का आरोप है कि आम आदमी पार्टी लोकल बॉडी इलेक्शन में सरकारी तंत्र का दुरपयोग कर रही है. बीजेपी और अकाली दल के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से हाईकोर्ट में चुनावों को लेकर एक याचिका दायर की गई है. जिसमें नॉमिनेशन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई है.

दिल्ली में नेहरू सेंटर इंडिया के लॉन्च कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बीजेपी और उससे जुड़ी विचारधारा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वही सोच, जिसने महात्मा गांधी की हत्या का रास्ता तैयार किया था, आज भी सक्रिय है और उसके अनुयायी गांधी के कातिलों का महिमामंडन करते हैं. सोनिया ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की विरासत को तोड़ने-मरोड़ने और उन्हें बदनाम करने की सुनियोजित मुहिम चलाई जा रही है.


