
मई में टाटा की गाड़ियां 38% कम बिकीं, नेक्सॉन की सबसे ज्यादा डिमांड
AajTak
ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री पर फिर कोरोना महामारी की मार पड़ी है. मई-2021 में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स को भी मई में झटका लगा है. टाटा मोटर्स ने मई महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री पर फिर कोरोना महामारी की मार पड़ी है. मई-2021 में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स को भी मई में झटका लगा है. टाटा मोटर्स ने मई महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की वजह से बिक्री में भारी गिरावट आई है. टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि मई में उसकी कुल घरेलू बिक्री अप्रैल की तुलना में 38 फीसदी घटकर 24,552 यूनिट्स रह गई. अप्रैल में कंपनी ने 39,530 वाहन बेचे थे. कंपनी ने पिछले साल मई में 4,418 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री मई में 15,181 यूनिट्स की हुई, जो इस साल अप्रैल की 25,095 यूनिट्स की बिक्री से 40 फीसदी कम है. घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9,371 यूनिट्स रही, जो अप्रैल में 14,435 यूनिट्स की बिक्री से 35 फीसदी कम है.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












