
'भूल भुलैया 3' ने तगड़े क्लैश में की धमाकेदार कमाई, कार्तिक आर्यन ने 3 दिन में बनाया नया रिकॉर्ड
AajTak
दिवाली के मौके पर आई 'भूल भुलैया 3' का क्लैश रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से हुआ. एक ही फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे नाम एक साथ थे. ऐसी तगड़ी फिल्म के सामने भी कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' जिस तरह डटी हुई है वो बड़ा कमाल है.
यंग बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन लगातार कई साल से मेहनत कर रहे हैं. अब उनकी लेटेस्ट फिल्म 'भूल भुलैया 3' उस ग्रैंड कामयाबी के लिए तैयार नजर आ रही है जो कार्तिक के करियर को एक नए लेवल पर ले जाएगी.
दिवाली के मौके पर आई इस फिल्म का क्लैश रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' से हुआ. एक ही फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे नाम एक साथ थे. लेकिन ऐसी तगड़ी फिल्म के सामने भी कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' जिस तरह डटी हुई है वो बड़ा कमाल है.
'भूल भुलैया 3' की सेंचुरी कार्तिक की फिल्म ने शुक्रवार को 36.60 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ धमाकेदार ओपनिंग की और सभी को सरप्राइज कर दिया. कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई इस फिल्म ने दूसरे दिन जंप लिया और शनिवार को 38.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
अब रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स में शुरुआती अनुमान कहते हैं कि 'भूल भुलैया 3' ने रविवार को, शुक्रवार से थोड़ा कम कलेक्शन किया है. अनुमान कहते हैं कि रविवार को फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दो दिन में ही 'भूल भुलैया 3' ने 75 करोड़ रुपये कमा लिए थे. रविवार की कमाई जोड़ने के बाद, कार्तिक की फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
कार्तिक के करियर में आया नया लैंडमार्क अबतक कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'भूल भुलैया 2' है जिसका टोटल कलेक्शन 186 करोड़ रुपये था. इसके बाद 109 करोड़ कमाने वाली 'सोनू के टीटू की स्वीटी' थी. मगर अब सिर्फ 3 दिन में ही 'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
ये कार्तिक का करियर का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन भी है. अबतक ज्यादातर 100 करोड़ की रेंज में कमाई करने वाली फिल्में देते आ रहे कार्तिक के लिए ये बड़ा मौका है. इस बार उनकी फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है. 'सिंघम अगेन' जैसी बड़ी फिल्म के सामने, उससे कम स्क्रीन्स पर चल रही 'भूल भुलैया 3' जैसी कमाई कर रही है, वो कार्तिक के करियर के लिए बहुत अच्छे नतीजे लेकर आएगी.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











