
भारत सरकार ने Wikipedia को भेजा नोटिस, पक्षपात और गलत जानकारी देने पर पूछे सवाल
AajTak
भारत सरकार ने Wikipedia को पत्र भेजा है और उससे कुछ शिकायत पर जवाब मांगा है. Wikipedia पर आरोप हैं कि वह पक्षपात और गलत जानकारी दे रहा है.
भारत सरकार ने Wikipedia को एक लेटर भेजा है और उससे कुछ शिकायत पर जवाब मांगा है. ये जानकारी सूत्रों से मिली है. Wikipedia पर आरोप हैं कि वह पक्षपात और गलत जानकारी दे रहा है. साथ ही Wikipedia से पूछा है कि उसको मध्यस्थ के बजाय पब्लिशर्स के रूप में क्यों नहीं माना जाना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक, इंटरनेट इनसाइक्लोपीडिया को लिखे एक लेटर में इस बात पर जोर दिया है कि संपादकों के एक छोटे समूह का कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल है, जिसकी वजह वे कंटेंट न्यू्ट्रल नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने सवाल उठाया है कि विकिपीडिया को मध्यस्थ की जगह पब्लिशर्श के रूप में क्यों नहीं माना जाना चाहिए.
हालांकि ना Wikipedia और ना ही भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.
Wikipedia एक फ्री प्लेटफॉर्म है, जहां दुनियाभर के लोग जानकारी हासिल कर सकते हैं. हालांकि इन जानकारियों को भी चंद लोग वहां लिखते हैं और उनमें कुछ गलतियां भी होती हैं. इसकी शुरुआत 2001 में इंग्लिश लैंग्वेज में हुई थी और हिंदी विकीपीडिया की शुरुआत साल 2003 में हुई थी. विकीपीडिया की शुरुआत जिमी वेल्स और लैरी सैंगर ने की थी.
यह भी पढ़ें: Microsoft Copilot में आया ChatGPT जैसा फीचर, चुटकियों में होगा भारी-भरकम काम
यह भी पढ़ें: ChatGPT ने बताया घर पर बम बनाने का तरीका, हैकर के जाल में फंसा AI

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












