
भारत में कोविड से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा ‘संदिग्ध’: पी. चिदंबरम
The Wire
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि एक प्रतिष्ठित जर्नल का अनुमान है कि भारत में एक जून, 2020 से एक जुलाई, 2021 के बीच कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 32 लाख है. यह आंकड़ा आधिकारिक आंकड़े चार लाख के मुकाबले आठ गुना अधिक है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने एक प्रतिष्ठित जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि देश में कोविड-19 से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा ‘संदिग्ध’ है. The reputed academic journal ‘Science’ has estimated that the Covid toll in India between 1-6-2020 and 1-7-2021 was 3,200,000 — eight times the official death toll of 400,000
उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक प्रतिष्ठित जर्नल का अनुमान है कि भारत में एक जून, 2020 से एक जुलाई, 2021 के बीच कोविड से मरने वालों की संख्या 32 लाख है. यह आंकड़ा आधिकारिक आंकड़े चार लाख के मुकाबले आठ गुना अधिक है.’ Of these deaths, 2,700,000 occurred in the months of April, May & June 2021
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 3, 2022
