
भारत में कल लॉन्च होंगे Redmi Note 10 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल
AajTak
Redmi Note 10 सीरीज को भारत में लॉन्च होने में केवल एक दिन बाकी रह गया है. इस सीरीज के तहत Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max सीरीज को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
Redmi Note 10 सीरीज को भारत में लॉन्च होने में केवल एक दिन बाकी रह गया है. इस सीरीज के तहत Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max सीरीज को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. पिछले कुछ हफ्तों में इन स्मार्टफोन्स को लेकर काफी जानकारियां सामने आईं हैं. Redmi Note 10 सीरीज को भारत में कल यानी 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अभी कंपनी ने इवेंट की टाइमिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है. पूरी उम्मीद है कि शाओमी हर बार की तरह इस बार भी इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए करेगी. लॉन्च के बाद Note 10 सीरीज के मॉडल्स की बिक्री Amazon पर की जाएगी. एक हालिया लीक से ये पता चला था कि एंट्री-लेवल Redmi Note 10 के 6GB + 64GB की कीमत 14,999 रुपये रखी जाएगी. उम्मीद है कि सीरीज का एकमात्र यही 4G स्मार्टफोन होगा.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











