
भारत-पाक की अंजलि-सूफी का Break-up! लेस्बियन कपल ने बताया किसे मिला धोखा
AajTak
लंबे समय से चर्चा में रही लेस्बियन कपल भारत से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि चक्र और पाकिस्तान से सूफी मलिक ने अब अपने रिश्ते को खत्म करने की घोषणा की है. उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर दोनों में से धोखा किसने दिया है.
दो साल पहले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि चक्रा ने सूफी मलिक के साथ अपनी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये लेस्बियन कपल खूब चर्चा में आया था. लेकिन अब भारत से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि चक्र और पाकिस्तान से सूफी मलिक ने अपने रिश्ते को खत्म करने की घोषणा की है.
साथ ही दोनों ने अपनी शादी भी कैंसिल कर दी है. यह कपल दक्षिण एशियाई संस्कृति और समलैंगिक प्रेम के वाइब्रेंस सेलिब्रेशन के लिए 2019 में इंटरनेट सनसनी बन गया था. अब कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने सेपरेशन की खबर साझा की और इसका कारण सूफी की ओर से बेवफाई को बताया है.
अंजलि और सूफी पांच साल पहले साथ आए थे तब उन्होंने सरहदों और कल्चर स्टैंडर्ड से परे प्यार के अपने खूबसूरत पोट्रेयल से लोगों का दिल जीत लिया था. उनके अलग होने से एक साल पहले उनकी सगाई हुई थी जिसकी तस्वीरें किसी फेरी टेल जैसी थीं. सूफी ने न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में अंजलि को प्रपोज किया था.इस पल का एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
हालांकि, ये सपना अचानक तब टूट गया जब सूफी ने शादी से कुछ हफ्ते पहले अंजलि को धोखा देने की बात स्वीकार की. सूफी ने एक पोस्ट में लिखा 'मैंने अपनी शादी से कुछ हफ्ते पहले उसे धोखा देकर गलती की. मैंने उसे बहुत दुख पहुंचाया है जो मेरी सोच से परे. मैं अपनी गलती स्वीकार कर रही हूं. मैंने लोगों को दुख पहुंचाया है.' सूफी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैंने अपने किए से मुझे प्यार करने वालों,परिवार और दोस्तों सभी को दुख पहुंचाया है.'
वहीं अंजलि की पोस्ट में लिखा है, 'इस बात से झटका लग सकता है, लेकिन हमारे रास्ते बदल रहे हैं. हमने सूफी की बेवफाई के कारण अपनी शादी को कैंसिल करने और अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है.'
बता दें कि अंजलि चक्रा और सूफी मलिक की पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी. वे दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे. डेटिंग शुरू हो गई. अमेरिका के मुस्लिम-हिंदू समलैंगिक कपल सूफी मलिक और अंजलि चक्र, 2019 में अपने कपल फोटोशूट के लिए वायरल हुए.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.










