
भारत को भी वेनेजुएला का तेल बेचेगा अमेरिका लेकिन... ट्रंप के अधिकारी ने बताई वो एक शर्त
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'वेनेजुएला भी इस बात पर सहमत हो गया है कि अमेरिका तुरंत 5 करोड़ बैरल तक कच्चे तेल की रिफाइनिंग और बिक्री शुरू करेगा जो अनिश्चित काल तक जारी रहेगा. हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.
वैश्विक उथल-पुथल के बीच व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि वह भारत को वेनेजुएला से तेल खरीदने की अनुमति देने के लिए तैयार है. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है.
इस सवाल पर कि क्या अमेरिका, भारत की तेजी से बढ़ती और विशाल ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए उसे वेनेजुएला का कच्चा तेल फिर से खरीदने की इजाजत देने को तैयार है. इसका जवाब बिल्कुल स्पष्ट था- हां. अधिकारी ने इसका जवाब देते हुए हां कहा लेकिन साथ ही ये भी कहा कि अभी इसके बारीक पहलुओं पर काम किया जा रहा है.
अधिकारी ने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस्टोफर राइट के हालिया बयान का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वॉशिंगटन लगभग सभी देशों को वेनेजुएला का तेल बेचने के लिए तैयार है.
फॉक्स बिज़नेस को दिए एक इंटरव्यू में राइट ने कहा कि अमेरिका, वेनेजुएला के तेल को दोबारा वैश्विक बाजार में जाने की अनुमति दे रहा है, लेकिन यह सब कड़े नियंत्रण वाले ढांचे के तहत होगा. इसकी मार्केटिंग अमेरिकी सरकार करेगी. पैसा तय खातों में ही जाएगा.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस मीटिंग में ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही एक डील करेंगे, जिसमें यह तय होगा कि कौन सी अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला जा सकती हैं और वहां के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को फिर से बना सकती हैं.
ट्रंप ने तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस में मीटिंग के दौरान एक बार फिर दावा किया कि अमेरिकी कंपनियां वेनेजुएला में कम से कम 100 अरब डॉलर खर्च करेंगी.

जालंधर पुलिस ने आतिशी के एक एडिट किए गए वीडियो को साझा करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. शिकायतकर्ता इकबाल सिंह की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज हुई है. जांच में यह भी सामने आया है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

गुजरात के अहमदाबाद में हनी ट्रैप और ब्लैकमेल का एक मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर को महिला ने कथित तौर पर फंसाया और बाद में न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपये की डिमांड की. साइबर क्राइम ब्रांच ने महिला और एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस पूरे खेल को प्लान करने वाला महिला का दोस्त अभी भी फरार है.

Iran Protests Ali Khamenei Islamic Regime Live: ईरान 2022 के बाद से विरोध प्रदर्शनों की सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. महंगाई और डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने के विरोध में शुरू हुए ये प्रदर्शन अब सत्ता परिवर्तन की मांग में तब्दील हो गए हैं. ईरान के सभी 31 प्रांतों में लोग इस्लामी शासन के खिलाफ सड़कों पर हैं.










