
भारत का एक्शन... ड्रैगन की बढ़ेगी टेंशन, चीन-ताइवान से आने वाली इन चीजों पर लगाया शुल्क!
AajTak
व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) की सिफारिश के बाद CBIC ने चीन और ताइवान से आयात होने वाले प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनों पर पांच साल के लिए एंटी डंपिंग चार्ज लगाया है.
भारत सरकार ने चीन और ताइवान से इम्पोर्ट होने वाले प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनों पर पांच साल के लिए एंटी डंपिंग शुल्क लगा दिया है. यह कदम केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) की तरफ से उठाया गया है. गुरुवार को CBIC ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी जानकारी दी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत ने चीन और ताइवान से आयातित प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनों पर पांच साल के लिए एंटी डंपिंग चार्ज लागू किया है.
घरेलू उद्योग को अनुचित व्यापार प्रथाओं से बचाने के लिए व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) की सिफारिश के बाद यह चार्ज लगाया गया है. CBIC ने एक अन्य नोटिफिकेशन में कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले मिका पर्ल पिगमेंट चीन से आयातित चार्ज को आकर्षित नहीं करेंगे, बल्कि एंटी डंपिंग चार्ज पिगमेंट के ग्रेड पर निर्भर होगा.
भारत सरकार ने नवंबर 2023 में चीन से आने वाले पियरलेसेंट पिगमेंट के आयात पर डंपिंग एंटी चार्ज लगाया था. अब चीन और ताइवान से आयातित प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनों पर एंटी डंपिंग चार्ज लगाया है. कहा जा रहा है कि इससे अनुचित व्यापार से बचने में मदद मिलेगी और भारत के व्यापारियों और देश को इसका लाभ मिलेगा.
चीन ने भारत के लिए रोकी इन चीजों की शिपमेंट बता दें चीन ने भारत के लिए स्पेशल उर्वरक और रेयर अर्थ मिनरल्स के शिपमेंट को रोक दिया है, जिसे लेकर चीन और भारत के बीच बात चल रही है. चीन ने अधिकारिक तौर पर स्पेशनल फर्टिलाइजर के शिपमेंट को रोकने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसके जांच प्रोसेस को लेकर देरी कर रहा है. वहीं रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर नियम में बदलाव के बाद भारत के शिपमेंट के लिए आवेदन बार-बार कैंसिल कर रहा है.
चीन-भारत के बीच बैठक गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के मौके पर अपने चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक किया है. इस बैठक के दौरान सीमा तनाव को कम करने और चीन के साथ बेहतर कूटनीतिक संबंधों के लिए चार-आयामी योजना का सुझाव दिया. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया.
6 साल बाद शुरू होगी कैलाश मानसरोवर की यात्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली और बीजिंग दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में 'सकारात्मक गति' बनाए रखने को लेकर भी कहा है. उन्होंने लगभग छह सालों के अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने पर भी खुशी जताई है.













