
'भगोड़ा आखिर कितने दिन भागेगा, कानून के हाथ लंबे होते हैं..., अमृतपाल की गिरफ्तारी पर अनुराग ठाकुर का बयान
AajTak
खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस दे पंजाब' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वह 35 दिन से ज्यादा समय से फरार था. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को मोगा के रोडागांव से गिरफ्तार किया और उसे फिर असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया.
खालिस्तान समर्थक 'वारिस दे पंजाब' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है. रविवार को हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर पहुंचे ठाकुर ने कहा है कि भगोड़ा आखिर कितने दिन भागेगा. कानून के हाथ लंबे होते हैं. दहशत फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अमृतपाल को पकड़ने में पंजाब को लंबा समय लगा, लेकिन थोड़ा जल्दी होता तो अच्छा था. देखें Video:-
उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के मामले में बयान जारी किया है. AAP सांसद अमृतपाल की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी. पंजाब की जनता की सुरक्षा आम आदमी पार्टी सरकार के लिए सर्वोपरि है. पंजाब की जनता के लिए अमन चैन शांति और सुख आम आदमी पार्टी सरकार की प्राथमिकता है. आज के बाद साबित हो गई है कि भगवंत मान की सरकार जरूरत पड़ने पर सख्त से सख्त कदम उठा सकती है.
संजय सिंह ने कहा, पिछले एक महीने से लगातार अमृतपाल के करीबियों पर कार्रवाई हुई. अमृतपाल के अड्डों पर छापेमारी हुई और जब आरोपी के सामने कोई विकल्प नहीं बचा तो फिर विवश होकर अमृतपाल को अपनी गिरफ्तारी देनी पड़ी. पंजाब पुलिस के कार्य की पूरी पूरी प्रशंसा की जाती है. देखें Video:-
पंजाब पुलिस ने साहसिक कदम उठाया है और सूझबूझ से काम लिया है. कहीं पर भी एक कंकड़ भी नहीं चला है. पंजाब पुलिस ने बहुत ही परिपक्वता के साथ कार्रवाई की है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान पंजाब की अमन-चैन और शांति भंग नहीं होने दी गई और ना कोई हिंसक घटना हुई. यह साबित हो गया कि जरूरत पड़ने पर आम आदमी पार्टी की सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. लेकिन कभी पंजाब के अमन चैन शांति और भाईचारे को भंग नहीं होने देगी.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










