
'बैन करो, जेल में डालो', फिरोज खान के खिलाफ हुई पाकिस्तानी इंडस्ट्री, बहनों पर उठे सवाल
AajTak
3 सितंबर को अलीजा ने फिरोज खान से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी. दोनों के तलाक की कार्यवाही अभी चल रही है. इस बीच अलीजा ने कोर्ट में अपने साथ हुई घरेलू हिंसा के पुख्ता सबूत जमा करवाए थे. इसके बाद पाकिस्तानी इंडस्ट्री ने फिरोज को लताड़ना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर पक्ष रखे जा रहे हैं.
पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपनी पत्नी सईदा अलीजा से तलाक और घरेलू हिंसा को लेकर चर्चा में आए फिरोज के खिलाफ पूरी पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हो गई है. कुछ दिनों पहले अलीजा ने अपने ऊपर हुए जुल्म की तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें उनके हाथ पर चोट के निशान और लाल हुई चोटिल आंख को देखा गया था. इसके बाद से ही फिरोज खान के खिलाफ लगातार सेलेब्स बात कर रहे हैं.
3 सितंबर को अलीजा ने फिरोज खान से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी. दोनों के तलाक की कार्यवाही अभी चल रही है. इस बीच अलीजा ने कोर्ट में अपने साथ हुई घरेलू हिंसा के पुख्ता सबूत जमा करवाए थे. कोर्ट ने फिरोज को उनके बच्चों से महीने में दो बार मिलने की इजाजत भी दे दी है. इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें एक्टर के सामने रखी हैं. इसमें उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा करवाना शामिल है.
पाकिस्तानी इंडस्ट्री फिरोज से नाराज
सईदा अलीजा के सबूतों की तस्वीर सामने आने के बाद पाकिस्तानी इंडस्ट्री में तूफान खड़ा हो गया है. इंडस्ट्री से जुड़े कई जाने-माने एक्टर्स ने फिरोज खान को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. तमाम एक्टर्स ने फिरोज के अपनी पत्नी पर किए जुल्म करने को गलत बताया है. एक्ट्रेस मरियम नफीस ने अलीजा के नाम एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सभी उनके साथ खड़े हैं और फिरोज की हरकतों की निंदा करते हैं.
एक्टर ओसमान बट्ट, मंशा पाशा, ऐमान खान, मीनल खान और सरवत गिलानी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिरोज खान की नींद की है. सरवत का कहना है कि फिरोज जैसे बीवियों को मारने वाले लोगों को समाज से बैन पर देना चाहिए. एक्टर एहसान मोहसीन इकरम ने कहा कि फिरोज को उठाकर जेल में डाल दिया जाना चाहिए. वहीं एक्टर यासिर खान ने लिखा कि वह घरेलू हिंसा के सख्त खिलाफ हैं. अब चाहे वो कोई सुपरस्टार करे या आम आदमी. पसूरी गाने की सिंगर शे गिल ने भी कहा कि फिरोज खान को जेल में होना चाहिए.
एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











