
बेटे Ranbir को दूल्हा बनते देखना चाहते थे Rishi Kapoor, दिसंबर 2020 में ही हो जाती शादी
AajTak
ऋषि कपूर की ये इच्छा मन में ही रह गई. वे 2020 दिसंबर में रणबीर कपूर की शादी करना चाहते थे. लेकिन अप्रैल 2020 में ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. रणबीर की शादी की इच्छा उन्होंने अपने खास दोस्त सुभाष घई से भी शेयर की थी.
हर पिता की इच्छा होती है कि एक दिन ऐसा आए जब उसके बच्चों की शादी हो. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी कुछ ऐसा ही चाहते थे. वे रणबीर की शादी को लेकर बातें करते भी थे. यहां तक कि साल 2020 में उन्होंने तय भी कर लिया था कि वे रणबीर की शादी धूमधाम से करेंगे. मगर हालात को शायद कुछ और ही मंजूर था. ऋषि कपूर की ये इच्छा मन में ही रह गई. वे 2020 दिसंबर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी करवाना चाहते थे. लेकिन अप्रैल 2020 में ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. रणबीर की शादी की इच्छा उन्होंने अपने खास दोस्त सुभाष घई से भी शेयर की थी.
सुभाष घई ने बताई राज की बात
दरअसल सुभाष घई (Subhash Ghai) जनवरी, 2020 में ऋषि कपूर से मिलने उनके घर गए हुए थे. वे उन्हें वहां पर विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इवेंट में WWI Maestro अवॉर्ड 2020 रिसीव करने का इनविटेशन देने गए थे. सुभाष ने बताया- हम लोग हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं तो जब भी हमारी मुलाकात होती थी हम लंबी बातचीत करते थे. वे रणबीर की शादी की बात कर रहे थे और ये बताते हुए वे बहुत खुश भी थे. उन्होंने कहा था कि वे आलिया (Alia) और रणबीर की शादी दिसंबर, 2020 में करने का प्लान कर रहे हैं. उन्हें इस बात की बहुत खुशी थी. मगर अप्रैल में अचानक ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
रणबीर कपूर को संजय दत्त ने दी शादी की बधाई, कहा- 'बच्चे करो और खुश रहो'
सुभाष घई ने शादी पर आगे कहा- आज मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि रणबीर-आलिया की आखिरकार शादी हो रही है. ऋषि कपूर का सपना पूरा होने जा रहा है. हम, दोनों को शादी की बधाई देते हैं. मैंने हमेशा ऋषि और नीतू कपूर की भी हैपी मैरिड लाइफ के लिए भगवान से दुआ मांगी थी. बता दें कि सुभाष घई ने ऋषि कपूर के करियर की टॉप फिल्मों में से एक का निर्देशन किया था. दोनों कर्ज फिल्म के लिए साथ आए थे. फिल्म के गाने आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं.
Ranbir-Alia की शादी पर Shilpa Shetty ने किया रिएक्ट, पैपराजी से बोलीं- चुप बैठ...

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












