
बेटी को 100 दिन बाद अस्पताल से घर लाने के बाद काम पर निकलीं Priyanka Chopra, सेट से शेयर की फोटो
AajTak
इसी साल मां बनीं प्रियंका चोपड़ा मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन इसके साथ वो काम पर भी पूरा फोकस बनाए हुए हैं. प्रियंका चोपड़ा काम पर लौट गई हैं.एक्ट्रेस ने शूटिंग लोकेशन से अपनी तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वो रेड कलर के आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साफ कर दिया कि वो सुपर मॉम हैं. घर और काम में बैलेंस कैसे बनाना है ये कोई प्रियंका चोपड़ा से सीखें. NICU से 100 दिन बाद बेटी को घर लेकर आने के बाद प्रियंका चोपड़ा अब काम पर लौट गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर कर बताया कि वे अपकमिंग शो Citadel के शूट पर लौट आई हैं.
काम पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का ये पोस्ट उनकी नन्ही परी के घर आने के 1 दिन बाद आया है. एक्ट्रेस ने शूटिंग लोकेशन से अपनी तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वो रेड कलर के आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो सिटाडेल की शूटिंग पर लौट आई हैं. वैसे ये समझा जा सकता है कि प्रियंका के लिए अपनी नन्ही परी को अकेला छोड़ काम पर निकलना कितना मुश्किल होगा.
खतरे में पाकिस्तानी सिनेमा! 5 Pakistani फिल्में हुईं साइडलाइन, बौखलाए मेकर्स ने उठाई आवाज
बेटी को घर लाकर प्रियंका की खुशी का ठिकाना नहीं
लेकिन कहते हैं ना शो मस्ट गो ऑन. इसी फिलॉसफी पर चलते हुए प्रियंका चोपड़ा एक स्ट्रॉन्ग मदर की तरह काम पर लौटीं. प्रियंका ने 9 मार्च को मदर्स डे के दिन बेटी की पहली झलक शेयर की थी. इसी के साथ प्रियंका ने ये भी बताया कि उनकी बेटी पिछले 100 दिनों से अस्पताल में ही थी. प्रियंका ने अपने पोस्ट में मेडिकल टीम का धन्यवाद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ये महीने काफी चैलेंजिग रहे थे. लेकिन विश्वास के साथ इस जंग पर कपल ने फतह पाई. प्रियंका तस्वीर में अपनी बेटी को गोद में पकड़े हुए दिखीं. इस फोटो ने सभी फैंस का दिल ही जीत लिया था. फैंस ने प्रियंका (Priyanka Chopra) की बेटी पर बेशुमार प्यार लुटाया.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











