बेंगलुरु: पार्टी के बाद एक अपार्टमेंट से 28 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
AajTak
बेंगलुरु की एक अपार्टमेंट में टेस्टिंग के दौरान 28 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. एक साथ इतने सारे कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा बेंगलुरु में ही एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में 40 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में टेस्टिंग के दौरान 28 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. एक साथ इतने सारे कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बीबीएम कमिश्नर मंजूनाथ प्रसाद ने बताया कि शनिवार और रविवार को टेस्ट किए गए थे. टीएनएम अपार्टमेंट में आगे भी टेस्ट को जारी रखेगा. बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में एक पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसकी वजह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी. इसके अलावा कॉम्पलेक्स को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है. इसके अलावा बेंगलुरु में ही एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में 40 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.