
बिलखते हुए नाले के मुहाने पर बैठा रहा पिता...बहकर आई 3 साल के बेटे की लाश, गिरकर फंसा था पाइप में
AajTak
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के गोंडेगाव में 3 साल के स्वराज की नाली में गिरने से मौत हो गई. बारिश के पानी से भरी नाली में गिरा बच्चा बहकर सीमेंट पाइप में फंस गया. JCB से करीब एक घंटे की कोशिश के बाद उसके शव निकाला गया. इसके लिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को लापरवाही का दोषी ठहराया.
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है.यहां एक तीन साल के मासूम की नाली में गिर जाने से मौत हो गई. जिले के गोंडेगाव में गुरुवार सुबह 11 बजे एक 3 साल का बच्चा स्वराज अपने घर के सामने अकेला खेल रहा था और अचानक नाली में गिर गया.
दरअसल, स्वराज के घर के पास ही ग्राम पंचायत द्वारा बीते वर्ष नई नालियां बनाने का काम किया गया था. ऐसे में जब गुरुवार शाम वाशिम जिले के कई इलाकों में धुआंधार बारिश हुई तो नाली में बारिश का पानी भर गया. ऐसे में उसमें गिरने के बाद मासूम बहते- बहते एक पाइप में अटक गया जिससे उसकी जान चली गई. बच्चे के गिरते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गई.
नाली के अंदर बच्चा बड़े से सीमेंट पाइप में अटक गया था. ऐसे में उसको पाइप से निकालने के लिए JCB बुलाई गई. वहीं नाली के दूसरे छोर पर बच्चे की मौत के संदेह के खौफ से कांपता उसका पिता बहते पानी में बैठा था ताकि मासूम अगर बाहर आए तो उसे पकड़ सके. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद JCB ने जैसे ही पाइप हटाया, मासूम बहते हुए बाहर आया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चे की जान चली गई थी.
गांव के नागरिकों ने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी के पास शिकायत की गई है. घटना के लिए स्थानीय ग्रामपंचायत को जिम्मेदार जिम्मेदार ठहराया गया है. ऐसे में जिला परिषद प्रशासन कल इस घटना की जांच करेगा और अगर कोई दोषी पाए जाता है तो उस पर कारवाई करेगा.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










