
बिग बॉस 16 के TRP किंग अब्दू रोजिक ले रहे मोटी रकम, 1 हफ्ते की मिल रही कितनी फीस?
AajTak
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दू रोजिक को बिग बॉस में बने रहने की मोटी रकम मिल रही है. अब्दू रोजिक हर हफ्ते के 2.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. अब्दू का गेम प्लान पसंद किया जा रहा है. बिना लड़ाई-झगड़े, एक्स्ट्रा ड्रामे के शो कैसे चलाया जाता है, ये अब्दू रोजिक से सीखा जा सकता है.
अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के मोस्ट हाईप्ड कंटेस्टेंट हैं. 19 साल के अब्दू रोजिक जब भी स्क्रीन पर आते हैं फैंस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान छोड़ जाते हैं. अब्दू रोजिक की क्यूटनेस और वॉर्म पर्सनैलिटी ने उन्हें इंडिया का बड़ा स्टार बना दिया है. ट्विटर पर आए दिन BBKingAbdu ट्रेंड करता है. इस रिपोर्ट में जानते हैं बिग बॉस की शान अब्दू को हर हफ्ते का कितना अमाउंट मिल रहा है.
अब्दू रोजिक को कितनी मिल रही है फीस? यंग शाइनिंग स्टार वैसे तो करोड़ों के मालिक हैं. लेकिन बिग बॉस हाउस में अपने स्टे के वो कितना पा रहे हैं ये हर कोई जानना चाहेगा. तो फिर देर किस बात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दू को शो में बने रहने की मोटी रकम मिल रही है. अब्दू रोजिक हर हफ्ते के 2.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. अब्दू ने इंडिया के नंबर 1 रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए अपनी लग्जूरियस लाइफ को छोड़ा. वे महीनों के लिए बिग बॉस के घर में कैद हुए. यकीन मानिए बिग बॉस में आने का अब्दू का ये फैसला सही था. अब्दू रोजिक जबसे शो में आए हैं सभी के चहेते बने हुए हैं .
अब्दू का गेम लोगों को आ रहा पसंद 3 फुट के अब्दू रोजिक का गेम प्लान हर कोई सराह रहा है. होस्ट सलमान खान ने भी अब्दू के गेम की तारीफ की है. बिना लड़ाई-झगड़े, एक्स्ट्रा ड्रामे के शो कैसे चलाया जाता है, ये अब्दू से सीखा जा सकता है. पिछले वीकेंड का वार में अब्दू रोजिक को नोमिनेट करने वालों को सलमान खान ने आईना भी दिखाया था. अब्दू रोजिक हिंदी और इंग्लिश टूटी फूटी बोलते हैं. इसके बावजूद अब्दू रोजिक जिस तरह सभी की बातों को समझकर जवाब देते हैं, वो काबिलेतारीफ है. दर्शकों को भी अब्दू की कम शब्दों में कही गई बातचीत पूरी समझ आती है. अब्दू कभी तो समझदारी की ऐसी बात कर जाते हैं जो सुनकर लोग ताज्जुब करते हैं, कैसे नन्ही सी उम्र में अब्दू इतना डीप सोच लेते हैं.
सुंबुल पर भारी पड़े अब्दू अब्दू रोजिक के बाद बिग बॉस हाउस की सबसे छोटी कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान हैं. लेकिन गेम और समझदारी के मामले में सुंबुल 3 फुट के अब्दू के सामने कहीं नहीं टिकती हैं. सुंबुल का जहां शो में मजाक उड़ रहा है. वहीं 19 साल के अब्दू सबके चहेते बने हुए हैं. आलम ये है कि अब फैंस के लिए अब्दू के बिना बिग बॉस 16 की कल्पना करना ही सोच से परे हो गया है.
अब्दू रोजिक हमारे तो फेवरेट हैं, आपका क्या कहना है इस यंग स्टार के बारे में?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











