
बिग बॉस ओटीटी: बोरिंग है सीजन, फेक हैं कंटेस्टेंट, बोलीं शो की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल
AajTak
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन का खिताब जीत चुकी दिव्या अग्रवाल ने बताया कि किस अग्रेशन के साथ उन्होंने जीत हासिल की थी. बाकी कंटेस्टेंट्स द्वारा अलग कर देने के बावजूद वो स्ट्रॉन्ग कंटेंटर के रूप में उभरी थीं.
Big Boss OTT का पहला एलिमिनेशन हो चुका है. इस शो की पॉप्युलैरिटी को लेकर बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल से हमारी एक्सक्लूसिव बातचीत की. दिव्या बताती हैं, उन्हें इस सीजन में कुछ खास मजा नहीं आ रहा है, बल्कि उन्हें इस सीजन के कंटेस्टेंट को देखकर कोफ्त हो रही है कि वो अच्छा बनने का ढोंग कर रहे हैं.
पुनीत से ही असली मजा आता दिव्या बताती हैं, मैंने इस सीजन के 13 कंटेस्टेंट्स को देखा. पहले के दो ऐपिसोड में पुनीत बाहर हुआ था. मैं मानती थी कि पुनीत एक स्ट्रॉन्ग कंटेंटर हो सकता था. उसका निकाला जाना सही नहीं था. अगर वो थोड़े समय और सरवाइव कर लेता, तो शायद गेम कुछ इंट्रेस्टिंग मोड़ लेता. आप उसे शो से बाहर निकालने के बजाए, जेल में डाल सकते थे. देखो, पुनीत शो में एकमात्र ऐसा बंदा था, जिसके बारे में हर कोई बात करता था. पुनीत के अलावा मनीषा रानी इंट्रेस्टिंग है, उसका अपना अलग अंदाज है. उसकी बातें सुनना अच्छा लगता है.
इतना अच्छा बनने का ढोंग क्यों कर रहें हैं ? इस सीजन पर दिव्या कहती हैं, बाकि कंटेस्टेंट तो इतना सेफ और अच्छा बनने का ढोंग कर रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी बोरिंग होता जा रहा है. यहां किसी को अच्छा नहीं बनना है बल्कि सरवाइव करना होता है. मैं, प्रतीक और निशांत अभी तक तो वहां बवाल मचा दिए होते. हम तो सबकी करंसी छीनकर बैठे होते. मुझे तो सब फेक लग रहे हैं, भई इतनी जल्दी भाईचारा कैसे हो जाता है? वहीं प्रतीक और मेरी लड़ाई कितनी एंटरटेनिंग होती थी. निशांत नारदमुनी का काम बड़ी ही चालाकी से किया करता था. हमारे यहां खूबी यह थी कि बेशक लड़ाईयां बहुत होती थी, कंटेस्टेंट एक दूसरे को हेट नहीं करते थे. जैसा यहां पुनीत के साथ हुआ था.
ये सीजन इतना बोरिंग है कि हमें अपना शो देखना पड़ा दिव्या ने बताया, पिछले दिनों ही मैं अक्षरा सिंह और निशांत यही चर्चा कर रहे थे कि यार मजा नहीं आ रहा है. मतलब इतना बोरिंग है कि हमें अपना शो याद आ गया. शो से निकलने के बाद हमने अपना ओटीटी देखा नहीं था. उस दिन हम साथ बैठकर हमारा फर्स्ट ऐपिसोड देख रहे थे. वो ज्यादा एंटरटेनिंग था.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











