बाबधाम को PM मोदी की विकास की सौगात, देखें देवघर में प्रधानमंत्री का पूरा संबोधन
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं. उन्होंने सबसे पहले देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन किया. दोनों ही इमारतों का शिलान्यास भी मोदी ने ही 4 साल पहले किया था. उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास होता है और देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. देखें देवघर में और क्या बोले पीएम मोदी.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.