
बाढ़ के पानी में बहकर घर में आ गया इतना बड़ा अजगर, हाथ से पकड़कर शख्स ने बाहर निकाला, Video
AajTak
तेलंगाना में पिछले एक हफ्ते से भीषण बारिश हो रही है. यहां सात में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है. नदिया ऊफान पर हैं. बाढ़ का पानी निचले इलाकों में पानी भर गया है. हैदराबाद के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर में विशाल अजगर घुसा दिखाई दे रहा है. हालांकि बाद में अजगर को वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर लेती है.
तेलंगाना में भीषण बारिश के कारण नदियां ऊफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस आया है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी बाढ़ के पानी में रास्ते एक अजगर गुरुवार को एक घर में घुस आया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक खम्मम जिले में एफसीआई गोदाम क्षेत्र के पास सारथी नगर में मुनेरु नदी के बाढ़ के पानी में रिहायशी इलाके में घुस आया था. कई घर पानी में डूब गए हैं.
इस दौरान लोगों ने एक अजगर को घर में पानी में घूमता पाया. यह देखते ही लोगों ने उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को फोन कर दिया. वन विभाग की टीम ने काफी कोशिशों के बाद उसे पकड़ लिया. इसके बाद टीम के लोग अजगर को अपने हाथों में लेकर सड़कों पर खुलेआम घूमते दिखे, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया. फिलहाल सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है.
एनडीआरएफ ने तेलंगाना के मुलुगु जिले के कोंडई गांव में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से जंपन्ना वागु नदी के उफनते पानी में डूबे गांव के लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी हैं.एतुर्नागाराम, मंगापेट और एसएस तडवई मंडलों के कम से कम 30 गांव और बस्तियां पानी जमा हो गया. बताया जा रहा है कि करीब 60-70 लोग बिना भोजन और पानी के फंसे हुए हैं. जनजातीय कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने भी बचाव अभियान के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों की मांग की है. वह बचाव कार्य की निगरानी कर रही हैं.
वहीं तेलंगाना में 22 जुलाई के बाद से हो रही बारिश से अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है. वहीं भीषण बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, सड़कें और फसलें को नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के 15 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. बारिश के कारण मुलुगु में NH-163 पुल के एक हिस्से के ऊपर से पानी बह रहा है. हैदराबाद में लगातार बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. प्रदेश में भारी बारिश के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को भी बंद रहे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी को शुक्रवार को बंद करने के आदेश जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं. वैसे ये संस्थान बुधवार और गुरुवार को भी बंद थे.
मौसम विभाग की मानें तो अभी देश के बहुत से राज्यों में बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. IMD ने अगले दो दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, कोस्टल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगल तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, तीन दिनों के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.







